एमजी एस्टर 100 ईयर लिमिटेड एडिशन पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
हाल ही में एमजी एस्टर का 100 ईयर लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया गया है जिनमें हेक्टर,कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के भी एडिशन शामिल है और पूरे देश की डीलरशिप्स में इनकी यूनिट्स पहुंचना शुरू हो गई है। यदि आप एस्टर का ये स्पेशल एडिशन लेने की सोच रहे हैं तो डीटेल्स के साथ इसकी फोटो गैलरी पर डालिए एक नजर:
एक्सटीरियर
इस स्पेशल एडिशन में ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन से इंस्पायर्ड 'एवरग्रीन' शेड दिया गया है। इसमें ब्लैक रूफ के साथ ब्लैक ग्रिल दी गई है और बंपर को रेगुलर क्रोम के बजाए डार्क क्रोम की फिनिशिंग दी गई है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां ज्यादा कुछ नहीं बदला गया है मगर यहां ब्लैक अलॉय व्हील्स,ब्लैक ओआरवीएम हाउसिंग और ब्लैक रूफ रेल्स दी गई है।
हालांकि इसके बैक पोर्शन में टेलगेट पर '100 ईयर' की बैजिंग को छोड़कर और कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंटीरियर
इसके केबिन में भी ब्लैक और ग्रे ट्रीटमेंट किया गया है और डैशबोर्ड को ऑल ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
इसकी फ्रंट और रियर सीट पर ब्लैक और ग्रीन अपहोल्स्ट्री दी गई है और फ्रंट सीट के हेडरेस्ट पर भी 100 ईयर की बैजिंग दी गई है।
इसके इंफोटेनमेंट में सबसे बड़ा बदलाव किया गया है जिसमें कार की थीम को मैच करने के लिए ग्रीन कलर का यूजर इंटरफेस और बटन दिए गए हैं।
पावरट्रेन
एमजी एस्टर कार में दो इंजन ऑप्शनः 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (110पीएस/144एनएम), और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140पीएस/220एनएम) दिए गए हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। मगर इस 100 ईयर एडिशन में केवल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है।
फीचर्स
चूंकि ये एडिशन इसके शार्प प्रो वेरिएंट पर बेस्ड है ऐसे में इस स्पेशल एडिशन में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इस स्पेशल एडिशन में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
एमजी एस्टर के मिड शार्प प्रो वेरिएंट पर बेस्ड ये स्पेशल एडिशन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। इस स्पेशल एडिशन की कीमत 14.81 लाख रुपये से लेकर 16.08 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच है। इस कार का मुकाबला किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है।
यह भी देखेंः एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस