महिंद्रा थार ईवी कॉन्सेप्ट इमेज गैलरी: इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां
महिंद्रा थार ईवी कॉन्सेप्ट को 5-डोर वर्जन में शोकेस किया गया था
- थार ईवी इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।
- यह गाड़ी फिलहाल अपने कॉन्सेप्ट स्टेज पर है, इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल की डिज़ाइन में कई बदलाव किए जाएंगे।
- महिंद्रा थार का 3-डोर वर्जन भी उतार सकती है।
- महिंद्रा थार ईवी को भारत में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।
महिंद्रा ने थार.ई कॉन्सेप्ट से स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर दक्षिण अफ्रीका में आयोजित फ्यूचरस्केप इवेंट के दौरान पर्दा उठाया था। इलेक्ट्रिक थार 5-डोर वर्जन है जो इसके 3-डोर आईसीई वर्जन (पेट्रोल-डीजल) से काफी अलग दिखता है। यदि आपने इस इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर कार को नहीं देखा है तो आप इमेज गैलेरी के जरिए इस पर एक नज़र डाल सकते हैं:
फ्रंट
फ्रंट पर इसमें ऊंचे स्टांस के साथ चौड़ी प्रोफाइल और एंगल्ड सेक्शन मिलते हैं। आगे की तरफ इसमें नीचे की साइड बड़े साइज़ का बंपर और ब्लैक स्किड प्लेट दी गई है जिस पर महिंद्रा का नया ईवी लोगो और टो हुक पोज़िशन किया गया है।
आगे की तरफ इसमें सेंटर पर ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट मिलता है जिस पर बैकलिट थार.ई लोगो और तीन एलईडी लाइटें पोज़िशन की गई है और इसके दोनों एजेज पर हेडलैंप्स के आसपास स्क्वायर शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) दी गई है।
साइड
इसकी साइड प्रोफाइल काफी चौड़ी है और इस पर शार्प जियोमेट्रिकल कट्स भी मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस काफी ज्यादा है। महिंद्रा थार ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन में ब्लैक ए-पिलर दिया गया है जो मोटी ब्लैक स्ट्रिप में जाकर मिलता है जिस पर 'थार.ई' लोगो भी पोज़िशन किया हुआ है।
इस ब्लैक स्ट्रिप पर ट्रेडिशनल ओआरवीएम की बजाए रियरव्यू कैमरा के लिए माउंट मिलते हैं।
इसका फ्रंट डोर एकदम फ्लैट है और इसके फ्रंट हिस्से पर डाउनवर्ड किंक और वर्टिकल डोर हैंडल मिलते हैं। जबकि, इसकी रियर डोर डिज़ाइन थोड़ी उभरी हुई है और इसमें डोर हैंडल को सी-पिलर पर माउंट किया गया है।
इसमें व्हील आर्क पर शार्प कट्स मिलते हैं, साथ ही इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे कलर के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जिन पर ऑल-टेरेन टायर चढ़े हैं।
थार इलेक्ट्रिक में थ्री-क्वॉर्टर ग्लास भी दिया गया है जो मैश एलिमेंट पर जाकर मिलता है।
रियर
रियर साइड पर ऊपर की तरफ इसमें बड़ी विंडस्क्रीन दी गई है और दोनों साइड पर इसमें एलईडी लाइट्स को पोज़िशन किया गया है। इसके नीचे की तरफ इसमें रियर माउंटेड स्पेयर व्हील दिया गया है। रियर साइड पर इसमें फ्रंट जैसा ही बंपर और स्किड प्लेट सेटअप भी मिलता है।
फ्रंट साइड की तरह ही इसकी रियर प्रोफाइल पर भी टेललैंप्स के आसपास स्क्वायर शेप्ड लाइट एलिमेंट्स मिलते हैं।
रूफ
इस कॉन्सेप्ट मॉडल में कोई सनरूफ नहीं दिया गया है, इसकी बजाए इसमें टॉप पर ग्लास पैनल्स के साथ सेमी-ग्लास रूफ मिलते हैं, जिसे चौड़ी ब्लैक स्ट्रिप से अलग किया हुआ है।
केबिन
थार इलेक्ट्रिक के केबिन में डैशबोर्ड पर ग्रे और ब्रॉन्ज़ कलर थीम के साथ लेयर्ड डिज़ाइन मिलती है। इसमें ब्रॉन्ज़ स्लिट्स पूरे डैशबोर्ड पर फैले हुए हैं।
डैशबोर्ड पर बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसके नीचे क्लाइमेट कंट्रोल के बटन हैं।
थार ईवी में स्क्वायर शेप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसके बीच में थार.ई लोगो और दोनों साइड पर बैकलिट बटन मिलते हैं। स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ इसमें फ्लोटिंग डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है।
इस गाड़ी के केबिन के फ्रंट हिस्से को लंबे सेंट्रल कंसोल से दो भागों में बांटा हुआ है। इसमें सेंटर कंसोल पर कॉकपिट स्टाइल्ड गियर लीवर और ड्राइव मोड के लिए कंट्रोल्स और चौड़ा सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है।
रियर साइड पर इसमें स्क्वायर डिज़ाइन एलिमेंट्स वाली ग्रीन बेंच सीट और रूफ माउंटेड हेडरेस्ट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बेस्ड ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा
थार इलेक्ट्रिक के प्रोडक्शन रेडी मॉडल से भारत में 2026 तक पर्दा उठ सकता है। भारत में इसके ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। अनुमान है कि थार इलेक्ट्रिक 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस