2024 हुंडई अल्कजार फोटो गैलरी: जानिए इस एसयूवी कार के केबिन में क्या कुछ मिलता है खास
प्रकाशित: सितंबर 17, 2024 04:01 pm । सोनू । हुंडई अल्कजार
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
2024 अल्कजार के केबिन का लुक नई क्रेटा जैसा है, लेकिन इसमें अतिरिक्त कीमत के साथ और भी कई खूबियां हैं
2024 हुंडई अल्कजार भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। हुंडई ने नई अल्काजार को नए डिजाइन, अपडेट केबिन, और कई नए फीचर के साथ पेश किया है। यहां हम 2024 हुंडई अल्कजार की फोटो गैलरी के जरिए जानेंगे इसके केबिन में क्या कुछ खास मिलता है:
केबिन
फेसलिफ्ट अल्कजार का डैशबोर्ड लेआउट क्रेटा कार जैसा है, लेकिन इसमें डार्क ब्लू और टैन शेड दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच लेदरेट पेडिंग दी गई है और केबिन में चारों ओर ग्लोसी ब्लैक और सिल्वर इनसर्ट दिए गए हैं।
नई हुंडई कार के डोर पर भी यही ड्यूल-टोन शेड दिया गया है, जबकि डोर पेड्स पर सिल्वर क्रोम स्ट्रिप दी गई है।
फ्रंट सीट पर भी यही सिल्वर फिनिश और लेदरेट अपहोस्ट्री दी गई है। इसकी ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट दोनों को 8 तरह से पावर एडजस्ट किया जा सकता है, और ड्राइवर सीट के लिए 2 लेवल मेमोरी फंक्शन भी दिया गया है।
2024 अल्कजार में 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन दिए गए हैं। 6 सीटर वर्जन में सेकंड रो में कैप्टन सीटें दी गई है। इन कैप्टन सीटों के लिए वेंटिलेशन फंक्शन और हेड रेस्ट के लिए साइड सपोर्ट दिया गया है।
इसमें एडजस्टेबल अंडरथाई सपोर्ट भी दिया गया है। पीछे वाले पैसेंजर के लिए फ्रंट पीछे के पीछे ट्रे के साथ फोल्डेल कप होल्डर और टेबल होल्डर भी दिया गया है।
फीचर
इसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) जैसे फीचर दिए गए हैं।
न्यू हुंडई अल्काज़ार में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सभी तीनों रो में एसी वेंट्स दिए गए हैं।
अलकज़ार 6 सीटर वेरिएंट्स में इलेक्ट्रिक बोस मोड फंक्शन भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल कर को-ड्राइवर सीट के पीछे बैठे पैसेंजर फ्रंट पैसेंजर सीट को कंट्रोल कर सकते हैं और अपने लिए ज्यादा लेगरूम स्पेस तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई अल्कजार फोटो गैलरी: जानिए नई एसयूवी कार के एक्सटीरियर डिजाइन में क्या कुछ मिलता है खास
इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट और सेकंड रो पैसेंजर के लिए वायरलेस फोन चार्जर, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके अलावा लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160 पीएस और 253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस और 250 एनएम) का विकल्प दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक) और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
प्राइस और कंपेरिजन
2024 हुंडई अल्काजार की कीमत 14.99 लाख रुपये से 21.55 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, और एमजी हेक्टर प्लस से है।
यह भी देखें: हुंडई अल्काजार ऑन रोड प्राइस