• English
  • Login / Register

2024 हुंडई अल्कजार फोटो गैलरी: पहले से कितनी बदल गई है ये कार, जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 27, 2024 03:45 pm । सोनूहुंडई अल्कजार

  • 923 Views
  • Write a कमेंट

फेसलिफ्ट अपडेट के साथ ना केवल हुंडई अल्काजार का एक्सटीरियर शार्प हुआ है, बल्कि अब इसका केबिन करीब-करीब नई क्रेटा जैसा है

2024 Hyundai Alcazar

फेसलिफ्ट हुंडई अल्कजार भारत में जल्द लॉन्च होगी। हुंडई ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन से पर्दा उठा दिया है, साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन नई क्रेटा कार से इंस्पायर्ड है, लेकिन अंदर से यह हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी से काफी मिलती-जुलती है। यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे 2024 हुंडई क्रेटा में क्या कुछ मिलेगा खास:

एक्सटीरियर

2024 Hyundai Alcazar

2024 हुंडई अल्काजार का डिजाइन नई हुंडई क्रेटा से इंस्पायर्ड है और और इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट एक्सटर से लिए गए हैं। आगे की तरफ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल सेटअप के साथ एच-शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जो एक्सटर में भी देखे जा सकते हैं। इसकी 3-स्लेट ग्रिल भी क्रेटा से इंस्पायर्ड है, इसके अलावा ड्यूल-बेरल एलईडी हेडलैंप्स भी दिए गए हैं। इसके बंपर पर रडार भी नजर आ रहा है जो ड्राइवर असिस्टेंस फीचर के लिए है।

2024 Hyundai Alcazar side

साइड से यह काफी हद तक पहले जैसी ही है, हालांकि यहां पर भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जिनमें अपडेट ड्यूल-टोन मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील शामिल है, हालांकि इनका साइज पहले की तरह 18 इंच ही है। नई हुंडई अलकज़ार में साइड स्टेप को हटा दिया गया है और इसमें अब डोर के नीचे स्किड प्लेट और ऊपर की तरफ सिल्वर फिनिश रूफ रेल्स दी गई है।

2024 Hyundai Alcazar

पीछे वाले हिस्से में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स के साथ दोनों सिरों पर एच-शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके बंपर पर होरिजोंटल डिजाइन एलिमेंट्स और चारों ओर सिल्वर हाइलाइट दिया गया है। इसमें टेल लैंप्स के नीचे की तरफ ‘अल्कजार’ बैजिंग और पहले की तरह ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट दिए गए हैं।

केबिन

2024 Hyundai Alcazar cabin

2024 अल्कजार का डैशबोर्ड लेआउट नई क्रेटा कार जैसा है, जिसमें पतले एसी वेंट्स और नया क्लाइमेट कंट्रोल पेनल शामिल है। इसमें क्रेटा की तरह ड्यूल-स्क्रीन सेटअप और ब्लैक क्लाइमेट कंट्रोल पेनल दिया गया है, हालांकि इसके केबिन में नेवी ब्लू और ब्राउन कलर थीम दी गई है।

2024 Hyundai Alcazar ventilated seats

इसकी फ्रंट सीट पर भी नेवी ब्लू और ब्राउन ट्रीटमेंट, और लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। फ्रंट सीट पर वेंटिलेशन फंक्शन भी दिया गया है।

2024 Hyundai Alcazar boss mode

अल्कजार में अभी भी 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन दिया गया है, और सेकंड रो में बेंच सीट का ऑप्शन व फ्रंट पैसेंजर सीट को कंट्रोल करने के लिए इलेक्ट्रिक बोस मोड दिया गया है। इसकी सेकंड रो में कैप्टन सीट के साथ वेंटिलेटेशन फंक्शन भी दिया गया है, हालांकि यह फंक्शन केवल 6-सीटर वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

फीचर

2024 Hyundai Alcazar cabin

ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट) के अलावा नई अल्कजार में कई नए फीचर मिलेंगे, जिनमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, और सेकंड रो के लिए वायरलेस फोन चार्जर आदि शामिल होंगे।

2024 Hyundai Alcazar panoramic sunroof

इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा, जो इसके मौजूदा वर्जन में भी दिया गया है।

2024 Hyundai Alcazar fold-out tray and flip-out cup holder

सेकंड रो में लैपटॉप के लिए फोल्डेबल ट्रे और फ्लिप-आउट कपहोल्डर दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (शायद स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसमें लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया जाएगा, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलेंगे।

पावरट्रेन

2024 अल्कजार में न्यू क्रेटा वाले इंजन (नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल को छोड़कर) मिलेंगे। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन), और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स कॉमन मिलेगा।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2024 Hyundai Alcazar rear

2024 हुंडई अल्कजार की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और इसका मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700, और एमजी हेक्टर प्लस से रहेगा।

यह भी देखेंः हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience