मारुति ईवीएक्स 2025 में नहीं 2024 में हो सकती है लॉन्च, एमजी जेडएस ईवी को देगी टक्कर
प्रकाशित: दिसंबर 08, 2023 03:33 pm । भानु । मारुति ईवीएक्स
- 837 Views
- Write a कमेंट
- भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी ये
- ऑनलाइन काफी सारे स्पाय शॉट्स आ चुके हैं सामने
- 550 किलोमीटर की रेंज देने वाला 60 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जाएगा इसमें
- ऑल व्हील ड्राइव के साथ ड्युअल मोटर सेटअप भी दिया जाएगा इसमें
- फ्रंट और रियर में 3 पीस एलईडी लाइटिंग सेटअप और दमदार व्हील आर्क आएंगे नजर
- केबिन में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप और पावर्ड ड्राइवर सीट दी जाएगी इसमें
- 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है शुरूआती कीमत
भारत में फिलहाल अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स का वर्चस्व बना हुआ है और इस कॉम्पिटिशन में लंबे समय से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी मारुति का इंतजार किया जा रहा है। ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार से ईवीएक्स कॉन्सेप्ट के रूप में पर्दा उठाया गया था। वैसे तो इसे 2025 में लॉन्च किया जाना था मगर हमें कुछ ऐसे कारण नजर आ रहे हैं जो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि ये अब 2024 में लॉन्च की जा सकती है।
क्यों जल्द हो सकती है लॉन्च?
मारुति ईवीएक्स को भारत में काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हालांकि ये पूरी तरह से कवर के साथ नजर आई है, मगर ऐसा लगता है कि ये लगभग अपने प्रोडक्शन फेज में आ चुकी है। इसके 2024 में लॉन्च होने का एक दूसरा कारण ये भी है कि मारुति अपनी नई कारों को उसी साल लॉन्च करती है जब उनकी टेस्टिंग की जा रही होती है। मारुति ये भी कंफर्म कर चुकी है कि ईवीएक्स की मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी के गुजरात स्थित नए प्लांट में होगी और इसे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में लॉन्च किया जाएगा।
दूसरी बात ये है कि सुजुकी ने इसके एक वर्जन से जापान में पर्दा उठाया है, जिसका एक्सटीरियर डिजाइन कॉन्सेप्ट से अलग एक मूल कार जैसा लग रहा है।
तीसरी बात टोयोटा ने हाल ही में एक नई अर्बन एसयूवी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है जिसका डिजाइन सुजुकी ईवीएक्स जैसा लग रहा है और खासतौर से इसका साइड प्रोफाइल और रियर प्रोफाइल तो बिल्कुल इसी के जैसा है। इस कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन मॉडल को इंटरनेशनल मार्केट में 2024 की पहली छमाही तक लॉन्च किया जाएगा। ये टोयोटा और सुजुकी की ग्लोबल पार्टनरशिप का एक और शेयर्ड मॉडल होगा।
चूंकि 2023 की शुरूआत में ईवीएक्स का भारत में ग्लोबल डेब्यू हुआ था, ऐसे में कहा जा सकता है कि मारुति की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को टोयोटा के वर्जन से पहले मार्केट में उतारा जा सकता है।
अब तक क्या कुछ जानकारियां आई सामने
अभी तक मारुति ईवीएक्स के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ ही जानकारियां सामने आई है। कॉन्सेप्ट फॉर्म से पर्दा उठाते वक्त ये जानकारी सामने आई थी इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार में 60 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी रेंज 550 किलोमीटर होगी। इसकी परफॉर्मेंस को लेकर भी कोई बात नहीं की गई है, मगर इतना कहा जा सकता है कि इसमें ड्युअल मोटर सेटअप और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया जाएगा। इसमें ना केवल एक ही तरह का पावरट्रेन ऑप्शन मिलेगा बल्कि इसके टोयोटा वाले वर्जन में फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ कई तरह के बैटरी पैक के ऑप्शन मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: क्या नई सुजुकी स्विफ्ट अपने पुराने मॉडल और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से देगी ज्यादा माइलेज और पावर आउटपुट, जानिए यहां
ऐसा होगा इंटीरियर और एक्सटीरियर
सुजुकी ईवीएक्स के एक्सटीरियर में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और ट्रायएंगुलर शेप के डेटाइम रनिंग लैंप्स और दमदार बंपर नजर आएंगे। इसके अलावा एक्सटीरियर में उभरे हुए व्हील आर्क, फ्लश डोर हैंडल्स और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप सेटअप दिए जाएंगे।
ईवीएक्स का केबिन सिंपल ही होगा और इसमें इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप, योक स्टाइल स्टीयरिंग व्हील, लंबे वर्टिकल एसी वेंट्स, और गियर सलेक्शन के लिए सेंटर कंसोल में रोटरी नॉब नजर आएंगे।
संभावित फीचर्स
ड्युअल डिस्प्ले सेटअप और योक जैसे स्टीयरिंग व्हील के अलावा ईवीएक्स में 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड ड्राइवर सीट और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस मारुति इलेक्ट्रिक कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और सेफ हाईवे ड्राइविंग के लिए एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी देखें: इलेक्ट्रिक व्हीकल पर और पांच सालों तक दी जानी चाहिए फेम सब्सिडीः फिक्की
कीमत और मुकाबला
हमारा मानना है कि मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार की कीमत 22 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और अपकमिंग टाटा कर्व ईवी से रहेगा। इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: किआ ईवी6 फास्ट चार्जर से फुल चार्ज होने में लेती है कितना समय, जानिए यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful