मोटरसाइकिल की कीमत पर मिल रही हैं ये सेकंड हैंड कारें, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: अक्टूबर 05, 2020 01:22 pm | cardekho | मारुति ऑल्टो 800

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

कोरोनावायरस की वजह से इन दिनों अधिकतर लोग अपने घरों तक सीमित हो गए हैं। लेकिन, जब भी हमें बाहर जाने का मौका मिलता है तो सोशल डिस्टेंसिंग को बरक़रार रखना और कम से कम लोगों के संपर्क में आना बेहद जरूरी होता है। भीड़-भाड़ वाली बस, मेट्रो या फिर ट्रेन में रोज़ाना सफर करना आपको और आपको फैमिली दोनों को खतरे में डाल सकता है।

आपने इस समस्या से निजात पाने के लिए टू-व्हीलर लेने पर जरूर विचार किया होगा, लेकिन क्या कभी आपने मोटरसाइकिल वाली ही प्राइस पर सेकंड हैंड कार को खरीदने का सोचा है? अगर नहीं, तो अब आप इन्हें जरूर चुन सकते हैं। सेकंड हैंड कारें विश्वसनीय होने के साथ-साथ पॉकेट फ्रेंडली भी होती है।

यूज़्ड कार की लिस्ट साझा करने से पहले आइये नज़र डालते हैं कुछ ऐसे बिंदुओं पर जिन्हें आपको जानना बेहद जरूरी है:- 

  • यहां दी गई कारें लगभग 10 साल पुरानी है।
  • यह कारें मोटरसाइकिल के मुकाबले आपको किसी भी तरह की सड़क दुर्घटना की स्थिति में बचाने में ज्यादा सुरक्षित है।
  • आपको इन व्हीकल्स के फिटनेस सर्टिफिकेट को रिन्यू करवाने की जरूरत पड़ सकती है।
  • इन कारों के कई रिप्लेसमेंट पार्ट आसानी से उपलब्ध नहीं होते।

यहां देखें एक लाख रुपए से कम प्राइस में आने वाले बेस्ट यूज़्ड कार ऑप्शंस:–

मारुति सुजुकी ऑल्टो

  • मॉडल ईयर : 2005 से 2008
  • प्राइस रेंज : 45,000 रुपए से 80,000 रुपए

मारुति 800 की सक्सेसर कार ऑल्टो अच्छा ख़ासा माइलेज देने में सक्षम है। बाजार में इसके स्पेयर पार्ट्स भी बेहद किफायती कीमतों में मिलते हैं। यह हैचबैक देश की सबसे विश्वसनीय कारों में से एक है। इस कार के साथ समझौता केवल इसकी बिल्ड क्वॉलिटी और छोटे केबिन का करना पड़ता है। हालांकि,  इस प्राइस पर इन चीजों को नज़रअंदाज़ भी किया जा सकता है।

टाटा नैनो

  • मॉडल ईयर :  2008 - 2012
  • प्राइस रेंज : 30,000 रुपए से 80,000 रुपए

टाटा की यह बेहद छोटी कार है जिसमें चार पैसेंजर्स के बैठने की सीटिंग कैपेसिटी मिलती है। इस कार में 624 सीसी का इंजन लगा है। इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट भी बेहद कम है। नैनो की फीचर लिस्ट एकदम बेसिक है। सिटी राइडिंग के दौरान भी आपको इसमें कोई अतिरिक्त फीचर शामिल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि आप अपने बजट को थोड़ा बढ़ा सकते हैं तो ऐसे में नैनो ट्विस्ट कार भी चुन सकते हैं। इस कार को नया अपडेट दिया गया है, साथ ही इसमें पावर स्टीयरिंग और ब्लूटूथ से लैस म्यूज़िक सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

मारुति सुजुकी वैगनआर 

  • मॉडल ईयर : 2000 - 2006
  • प्राइस रेंज : 50,000 रुपए से 100,000 रुपए

मारुति सुजुकी की वैगन आर बेहद किफायती हैचबैक है। इसके फर्स्ट जनरेशन वर्जन को खरीदने के लिए आपको केवल 50,000 रुपए खर्च करने होंगे। यह कार काफी पुरानी है, लेकिन इसका इंजन बेहद स्मूद और पावरफुल है। इसमें एक फैमिली के बैठने के लिए अच्छी-खासी सीटिंग स्पेस मिलती है।  इसका बूट भी काफी बड़ा है, ऐसे में इसमें छोटे से लेकर बड़े सामान को आसानी से रखा जा सकता है। वैगन आर में मारुति सुजुकी के दूसरे मॉडल्स वाले ही मैकेनिकल पार्ट्स दिए गए हैं। इसके स्पेयर पार्ट की उपलब्धता को लेकर आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी।

हुंडई सैंट्रो ज़िंग

  • मॉडल ईयर : 2004 - 2010
  • प्राइस रेंज : 55,000 रुपए से 100,000 रुपए 

वैगन आर की तरह ही अगर आपको कोई ऐसी छोटी कार की जरूरत है जो अंदर से बिलकुल छोटी नहीं हो तो ऐसे में आप हुंडई सैंट्रो ज़िंग को चुन सकते हैं। यह स्मॉल हैचबैक पावर स्टीयरिंग के साथ आती है। लाइट कन्ट्रोल्स और ऊंची सीटिंग पोज़िशन को लेकर नए ड्राइवर्स के लिए यह बेहद फ्रेंडली साबित होती है। अपने कॉम्पैक्ट साइज़ और क्विक स्टीयरिंग के चलते ज़िंग एक अच्छी सिटी कार साबित होती है। इसे हाइवे पर भी आसानी से चलाया जा सकता है।

हुंडई आई10

  • मॉडल ईयर : 2006 - 2009
  • प्राइस रेंज :  75,000 रुपए से 100,000 रुपए

सैंट्रो ज़िंग पुरानी कार जितनी ही कीमत पर आप हुंडई आई10 के बेस वेरिएंट्स को चुन सकते हैं। इस स्मॉल कार का केबिन क्वॉलिटी बेहद दमदार है। यह कार कम्फर्ट के लिहाज से भी बेहद अच्छी है। हालांकि, इसके फर्स्ट जनरेशन मॉडल्स की हाइवे पर बाउंसी राइड को लेकर काफी आलोचना की गई थी। इसकी बाउंसी राइड्स को नज़रअंदाज़ कर दें तो यह कार बेहद अच्छी साबित होती है।

बोनस :

मारुति सुजुकी ए-स्टार /ज़ेन एस्टिलो 

  • मॉडल ईयर : 2007 - 2010
  • प्राइस रेंज : 100,000 रुपए (+30,000 रुपए) 

ज़ेन एस्टिलो और ए-स्टार दोनों कारें शुरू में पेश किए जाने के बाद से बड़े पैमाने पर फ्लॉप रही थी। इन दोनों कारों को यूज़्ड कार मार्केट में भी ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है। ऐसे में आप इन पर ज्यादा मोल-भाव कर सकते हैं और काफी अच्छी प्राइस पर इन्हें घर ला सकते हैं। ए-स्टार और जेन एस्टिलो दोनों ही सिटी ड्राइविंग के हिसाब से काफी अच्छी कारें हैं।

कुल मिलाकर, इन सभी सेकंड हैंड कार को आप मोटरसाइकिल की कीमत पर खरीद सकते हैं। यह सभी कारें किफायती होने के साथ ड्राइविंग के लिहाज से बेहद अच्छी हैं।

यहां देखें कारदेखो ट्रस्टमार्क कार की पूरी रेंज।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ऑल्टो 800 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience