पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (15 से 19 जुलाई): टाटा कर्व और कर्व ईवी हुई शोकेस, 2024 निसान-एक्स-ट्रेल से उठा पर्दा, 2024 हुंडई एक्सटर सीएनजी लॉन्च, और बहुत कुछ
पिछले सप्ताह हमनें भारत की पहली मास मार्केट एसयूवी कूपे का शोकेस देखा, इसी दौरान दो अपकमिंग एसयूवी कार की डेब्यू टाइमलाइन भी कंफर्म हुई। इसके अलावा हुंडई ने अपनी माइक्रो एसयूवी को नया सीएनजी अपडेट दिया। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के कार बाजार में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः
टाटा कर्व और कर्व ईवी से उठा पर्दा
पिछले सप्ताह टाटा कर्व और कर्व ईवी से पर्दा उठा। कर्व ना केवल टाटा की पहली मास मार्केट एसयूवी कूपे कार है, बल्कि इसमें कुछ ऐसे फीचर भी दिए गए हैं जो पहले किसी टाटा कार में नहीं मिले। कर्व ईवी को 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, जबकि कर्व आईसीई वर्जन को इसके बाद उतारा जाएगा।
2024 निसान एक्स-ट्रेल से उठा पर्दा
चौथी जनरेशन निसान एक्स-ट्रेल से पर्दा उठ गया है और इसे भारत में अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और यह थ्री-रो लेआउट में मिलेगी। खास बात ये है कि यह एसयूवी कार भारत में करीब एक दशक बाद फिर से वापसी कर रही है। नई एक्स-ट्रेल को शोकेस करने के दौरान निसान ने अपने फ्यूचर प्लान की जानकारी भी साझा की।
हुंडई एक्सटर ड्यूल-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च
टाटा के बाद अब हुंडई अपनी कारों में स्प्लिट सिलेंडर सीएनजी सेटअप देने वाली दूसरी कार कंपनी बन गई है। हुंडई ने एक्सटर सीएनजी में यह टेक्नोलॉजी दी है। पहले की तरह एक्सर सीएनजी अभी भी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें नया नाइट एडिशन भी शामिल है।
ऑडी क्यू5 बोल्ड एडिशन लॉन्च
ऑडी ने क्यू7 और क्यू3 के बाद अब क्यू5 का बोल्ड एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन की केवल कुछ ही यूनिट्स बेची जाएगी। यह फुल फीचर लोडेड टेक्नोलॉजी वेरिएंट में उपलब्ध है।
महिंद्रा थार 5-डोर की फोटो लीक और डेब्यू डेट कंफर्म
हाल ही में महिंद्रा थार 5 डोर की फोटो लीक हुई है जिससे इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई है। हालांकि तस्वीरों में इस एसयूवी में 360 डिग्री व्यू नहीं दिया गया है।
किआ ईवी6 रिकॉल
हुंडई आयोनिक 5 के बाद किआ मोटर ने भी ईवी6 को वापस बुलाया (रिकॉल किया) है। कंपनी ने 1000 से ज्यादा गाड़ियां वापस बुलाई है।
स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी का टीजर जारी
2024 की शुरुआत में स्कोडा ने घोषणा की थी कि वह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी। पिछले सप्ताह कंपनी ने इसके डिजाइन स्केच जारी किए, जिससे हमें इस एसयूवी कार के डिजाइन का एक आईडिया मिल गया है।
जल्द मारुति कार में मिलेगा एडीएएस फीचर
मारुति भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी है लेकिन जब बात एडीएएस जैसे प्रीमियम और एडवांस्ड फीचर की होती है तो यह कंपनी सबसे पीछे है। हालांकि अब ऐसा लगता है कि जल्द यह स्टेटस बदलने वाला है, क्योंकि मारुति ने अपनी कुछ कारों में यह फीचर देने के संकेत दिए हैं।
स्कोडा स्लाविया और कुशाक फेसलिफ्ट लॉन्च टाइमलाइन
जानकारी है मिली है कि जल्द ही स्कोडा स्लाविया और कुशाक के फेसलिफ्ट वर्जन मार्केट में उतारे जाएंगे।