2024 निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी से उठा पर्दा, अगस्त में होगी लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 18, 2024 12:25 pm । सोनू । निसान एक्स-ट्रेल
- 234 Views
- Write a कमेंट
2024 निसान एक्स-ट्रेल केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप में मिलेगी, इसमें अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन नहीं दिया गया है
-
निसान एक्स-ट्रेल की करीब एक दशक बाद चौथे जनरेशन अवतार में फिर से वापसी हो रही है।
-
इसमें स्प्लिट हेडलाइट और 20-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
-
केबिन में फेब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक थीम दी गई है।
-
एक्स-ट्रेल में 8-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और 7 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन (163 पीएस / 300 एनएम) दिया गया है।
-
इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
चौथी जनरेशन निसान एक्स-ट्रेल से भारत में पर्दा उठ गया है। भारत में एक्स-ट्रेल की करीब एक दशक बाद फिर से वापसी हुई है। यहां पर इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और भारत में यह निसान की फ्लैगशिप कार होगी। 2024 निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगेः
एक्सटीरियर
2024 निसान एक्स-ट्रेल का लुक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल मॉडल जैसा ही है, जिसमें स्प्लिट हेडलाइट और इनके ऊपर की तरफ एलईडी डीआरएल दी गई है। इस एसयूवी कार में यू-शेप ग्रिल दी गई है जिसके चारों ओर क्रोम दिया गया है, और बीच में कंपनी का लोगो लगा है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां 20-इंच अलॉय व्हील और मोटी बॉडी क्लेडिंग दी गई है। पीछे की तरफ नई एक्स ट्रेल में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई है, जो आज की मॉडर्न कारों की तरह कनेक्टेड नहीं है।
साइज
लंबाई |
4680 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1840 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1725 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2705 मिलीमीटर |
ग्राउंड क्लियरेंस |
210 मिलीमीटर |
केबिन और फीचर
चौथी जनरेशन एक्स-ट्रेल के केबिन में फेब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक थीम दी गई है। इसकी फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें 12.3-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्ज, पेडल शिफ्टर, और सेकंड रो सीट के लिए स्लाइडिंग और रिक्लाइन जैसे फीचर भी मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
भारत आने वाली निसान एक्स-ट्रेल में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
2024 निसान एक्स-ट्रेल |
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
163 पीएस |
टॉर्क |
300 एनएम |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
इंजन के साथ इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल भी दिया गया है।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
नई निसान एक्स-ट्रेल को भारत में अगस्त 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक, और जीप मेरिडियन से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful