पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर में खास,पढ़िये ये टॉप न्यूज
प्रकाशित: अप्रैल 18, 2022 12:18 pm । भानु । होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह होंडा सिटी हाइब्रिड कार से पर्दा उठाया गया है। इसी दौरान मारुति ने एक्सएल6 के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग भी शुरू की और अर्टिगा के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया। इसके अलावा टोयोटा ने हाइलक्स की डिलीवरी शुरू की वहीं
अमेरिकन कंपनी फिस्कर ने भारत में अपना कामकाज शुरू करने की जानकारी दी। हुंडई वेन्यु एन लाइन को भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया वहीं ग्लोबल एनकैप द्वारा टेस्ट किए गए तीन मॉडल्स की रेटिंग भी सामने आई। पिछले साल और क्या हुआ ऑटो सेक्टर में खास,जानिए इन टॉप न्यूज के जरिए:
10 मई को मर्सिडीज सी क्लास के जनरेशन 6 मॉडल को किया जाएगा लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज न्यू जनरेशन सी-क्लास को 10 मई के दिन लॉन्च करेगी। जनरेशन अपग्रेड के चलते इस सेडान के इंटीरियर और एक्सटीरियर में नई डिजाइन लेेंग्वेज नजर आएगी और इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के ऑप्शंस भी मिलेंगे।
हुंडई वेन्यु एन लाइन टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट
हुंडई मोटर्स भारत मेंं वेन्यू के एन लाइन वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुंडई आई20 एन लाइन के बाद ये कंपनी का देश में दूसरा 'एन लाइन' मॉडल होगा। हुंडई एन लाइन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में कामकाज शुरू करेगी फिस्कर
अमेरिकन इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी फिस्कर इंक ने कहा है कि वह भारत में हैदराबाद में अपना हेडक्वाटर खोलेगी। कंपनी यहां पर फिस्कर विज्ञान इंडिया प्रा. लि. नाम से अपना कारोबर करेगी। कंपनी भारत में मेड इन इंडिया मास मार्केट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स उतारेगी। कंपनी ने अपने हैदराबाद ऑफिस के लिए लोकल हायरिंग शुरू कर दी है और कंपनी के करीब 200 लोगों को नौकरी रखने की संभावनाएं हैं। फिस्कर की ग्लोबल टीम में 450 कर्मचारी हैं और ये आंकड़ा 2022 के आखिर तक 800 तक जा सकता है।
टोयोटा और हुंडई के कुछ मॉडल्स की ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट रिजल्ट किए जारी
#SaferCarsForIndia कैंपेन के तहत ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में हुंडई क्रेटा और आई20 को 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं टोयोटा अर्बन क्रुजर को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। बता दें कि इन तीनों कारों के बेस मॉडल्स को क्रैश टेस्ट में शामिल किया गया था।
मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट मॉडल हुआ लॉन्च
मारुति ने भारत में अर्टिगा एमपीवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसे कॉस्मैटिक अपडेट देने के साथ अपडेटेड पावरट्रेन के साथ उतारा गया है। अब इसमें कंपनी ने माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस ड्युअल जेट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस एमपीवी में क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है।
मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट की डीटेल्स आई बाहर
21 अप्रैल 2022 के दिन मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। इसे लॉन्च करने से पहले मारुति ने एक्सएल6 के वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन की जानकारी साझा कर दी है। इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल में 360 डिग्री कैमरा और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
होंडा सिटी हाइब्रिड से उठा पर्दा
होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान से पर्दा उठ चुका है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर्स और 0.7 केडब्ल्यूएच की बैट्री और सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इस हाइब्रिड सेडान की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और इसे मई 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।
टोयोटा हाइलक्स की डिलीवरी हुई शुरू
टोयोटा हाइलक्स पिकअप के पहले बैच की डिलीवरी शुरू की जा चुकी है। टोयोटा के इस पिकअप व्हीकल के दूसरे बैच की ऑफिशियल बुकिंग फिर से शुरू होनी बाकी है जिसे मार्च में कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। दो ट्रिम्स में उपलब्ध इस लाइफस्टाइल पिकअप में केवल डीजल इंजन का ऑप्शन रखा गया है।
फोक्सवैगन वर्टस की लॉन्च डेट हुई कंफर्म
फोक्सवैगन वर्टस सेडान को 9 जून 2022 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी प्राइस स्कोडा स्लाविया के बराबर रखी जा सकती है क्योंकि दोनों कारें एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है जिनमें एक जैसे इंजन ऑप्शंस रखे गए हैं।
ब्राजील में लॉन्च हुई रेनो क्विड इलेक्ट्रिक
रेनो ने ब्राजील में क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च कर दिया है। क्विड ई-टेक में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 26.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 65 पीएस की पावर देती है। ईको मोड में यह मोटर 44 पीएस की पावर जनरेट करती है। ब्राजील स्टैंडर्ड के अनुसार क्विड ईवी फुल चार्ज में 298 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इंडियन ऑटो एक्सपो 2020 में रेनो ने क्विड ईवी को के-जेडई नाम से शोकेस किया था। रेनो ने भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान अभी साझा नहीं किया है, ऐसे में क्विड ई-टेक के जल्द ही यहां आने की संभावनाएं नहीं है।
9 मई को लॉन्च होगा स्कोडा कुशाक मॉन्टे कार्लो एडिशन
स्कोडा कुशाक का मोंटे कार्लों एडिशन भारत में 9 मई को लॉन्च होगा। यह इसके टॉप मॉडल स्टाइल पर बेस्ड होगा। इसमें कुछ स्पोर्टी स्टाइल अपडेट और कुछ नए फीचर शामिल किए जाएंगे। स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपडेट होंगे जिससे यह रेगुलर कुशाक से अलग नजर आएगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful