अमेरिकन कंपनी फिस्कर इंक हैदराबाद में स्थापित करेगी अपना हेडक्वार्टर
प्रकाशित: अप्रैल 13, 2022 07:11 pm । सोनू
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
अमेरिकन इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी फिस्कर इंक ने कहा है कि वह भारत में हैदराबाद में अपना हेडक्वाटर खोलेगी। कंपनी यहां पर फिस्कर विज्ञान इंडिया प्रा. लि. नाम से अपना कारोबर करेगी।
फिस्कर भारत में हैदराबाद बेस को टेक्नोलॉजिकल हब के रूप में ऑपरेट करेगी। कंपनी का फोकस यहां सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग, डाटा एनालिटिस और वर्चुअल डेवलेवमंट सपोर्ट फंक्शन पर रहेगा। इंडियन हेडक्वाटर के अलवा फिस्कर का अमेरिका स्थित केलिफोर्निया में भी काम चलता रहेगा।
कंपनी ने अपने हैदराबाद ऑफिस के लिए लोकल हायरिंग शुरू कर दी है और कंपनी के करीब 200 लोगों को नौकरी रखने की संभावनाएं हैं। फिस्कर की ग्लोबल टीम में 450 कर्मचारी हैं और ये आंकड़ा 2022 के आखिर तक 800 तक जा सकता है।
ओशियन कार फिस्कर की एकमात्र ईवी है जो प्रोडक्शन के काफी करीब है। वहीं, 'पियर' कंपनी के लाइनअप का बेहद महत्वपूर्ण मॉडल हो सकता है जिसका पूरा नाम 'पर्सनल इलेक्ट्रिक ऑटोमोटिव रेवोल्यूशन' है। यह सबसे ज्यादा छोटा और अफोर्डेबल मॉडल होगा जिसकी शुरूआती प्राइस 22.4 लाख रुपए (यूएसडी 30,000) रखी जाएगी। इससे जुड़ी ज्यादा कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन यह जरूर कन्फर्म है कि इसकी डिज़ाइन बेहद आकर्षित होने वाली होगी। अनुमान है कि इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2023 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। यह गाड़ी 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। पियर को फॉक्सकॉन द्वारा मैन्युफैक्चर किया जाएगा जो कि एक ताईवानी फोन मैन्युफैक्चरर कंपनी है। फिस्कर का मानना है कि टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित होने वाली ईवी को आईसी इंजन कारों के मुकाबले तैयार करना ज्यादा आसान और फास्ट होता है।
ओशियन इलेक्ट्रिक एसयूवी फिस्कर की भारत में लॉन्च होने वाली पहली कार होगी जिसे यहां इम्पोर्ट करके बेचा जा सकता है। हालांकि, यह अमेरिकी ईवी कंपनी फॉक्सकॉन के साथ पार्टनरशिप करके भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने पर भी विचार कर रही है। कंपनी टेस्ला से पहले एक भारतीय प्रोडक्शन बेस बनाने और चलाने की योजना बना रही है।
फिस्कर ओशियन और पियर ईवी का मुकाबला टेस्ला मॉडल वाय और मॉडल 3 से हो सकता है। मौजूदा टाइमलाइन के अनुसार, पहली फिस्कर ईवी भारत में 2023 तक लॉन्च हो सकती है।