अमेरिकन कंपनी फिस्कर इंक भारत में इलेक्ट्रिक कारें उतारने की बना रही है योजना, लोकल प्रोडक्शन भी करेगी शुरू

प्रकाशित: फरवरी 01, 2022 01:36 pm । स्तुति

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

  • फिस्कर इंक एक अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी है जिसके प्रमुख कार डिज़ाइनर हेनरिक फिस्कर हैं।
  • कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपनी पहली ईवी 'ओशियन' एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन को 2021 के अंत में पेश किया था।
  • फिस्कर इंक की दूसरी ईवी पियर होगी जो एक छोटा और ज्यादा अफोर्डेबल मॉडल है। इस गाड़ी से 2023 में पर्दा उठेगा। 
  • ओशियन एसयूवी में अलग-अलग दो बैटरी लगी हैं जो 563 किलोमीटर तक की रेंज तय करती हैं। 
  • फिस्कर पियर ईवी के लिए फॉक्सकॉन के साथ मिलकर भारत में ही अपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग सेटअप करना चाहती है। 

अमेरिकन इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी फिस्कर इंक हैदराबाद में अपना नया ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर सेटअप करने वाली है। कंपनी की योजना भारत में अपने अपकमिंग ईवी मॉडल्स को उतारने की भी है। फिस्कर इंक अपनी ईवी को ज्यादा किफायती बनाए रखने के लिए लोकल प्रोडक्शन पर भी विचार कर रही है।

सीईओ हेनरिक फिस्कर का कहना है कि "भारतीय नई-नई टेक्नोलॉजी से लगातार अवगत हो रहे हैं ऐसे में मुझे लगता है कि देश इलेक्ट्रिफिकेशन को जल्द अपनाएगा। बेशक इसमें सरकार की बड़ी भूमिका जरूर रहेगी, लेकिन मेरा मानना है कि एक समय पर इलेक्ट्रिफिकेशन को बढ़ावा देने के लिए आम जनता का दबाव भी जरूर रहेगा।”

 

फिस्कर ने पहले घोषणा की थी कि वह 2025 तक अपनी चार  ईवी कारों को उतारेगा जिनमे से पहली कार ओशियन इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। कंपनी ने इस गाड़ी के प्रोडक्शन फॉर्म से नवंबर 2021 में पर्दा उठाया था और अब इसका प्रोडक्शन 2022 के अंत में शुरू होगा। इस गाड़ी को दो बैटरी साइज़ में पेश किया जाएगा। इसका ज्यादा अफोर्डेबल वर्जन 402 किलोमीटर की रेंज तय करेगा, जबकि बड़ा बैटरी वाला वर्जन 563 किलोमीटर की रेंज देगा। फिस्कर ने अपने इस एंट्री लेवल मॉडल की प्राइस अग्रेसिव रखी है। इसकी कीमत 28 लाख रुपए (यूएसडी 37,499) के आसपास रखी गई है। इस ईवी में फ्रंट व्हील्स को ड्राइव करने के लिए सिंगल मोटर लगी हुई है। वहीं, इसके ज्यादा प्रीमियम वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव के लिए ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

फिस्कर ओशियन की डिज़ाइन एकदम अर्बन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार जैसी लगती है। इसमें स्मूद लाइंस, पतली लाइटिंग और आकर्षक व्हील आर्क दिए गए हैं। यह है ओशियन एसयूवी की डिज़ाइनिंग से जुडी कुछ डिटेल्स :-

  • रिवॉल्विंग टचस्क्रीन : जब गाड़ी एक जगह पार्क की गई और आपको स्क्रीन में कुछ देखना हो तो इसके डैशबोर्ड के बीच में पोज़िशन किए गए 17.1-इंच के सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले को पोर्ट्रेट मोड से लैंडस्केप मोड में स्विच किया जा सकता है।
  • रूफ पर सोलर पैनल : इस इलेक्ट्रिक कार को पावर देने के लिए जरूरत पड़ने पर ग्रीन एनर्जी को भी इस्तेमाल में लिया जा सकेगा और इस तरह से इसकी रेंज बढ़ती जाएगी।
  • सस्टेनेबल इंटीरियर : इस गाड़ी के केबिन में हाई-क्वालिटी की अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एथिकली सोर्स्ड और अपसाइकल्ड मैटेरियल जैसे रीसाइकल्ड प्लास्टिक बॉटल और फिशिंग नेट का इस्तेमाल किया गया है। 

ओशियन कार फिस्कर की एकमात्र ईवी है जो प्रोडक्शन के काफी करीब है। वहीं, 'पियर' कंपनी के लाइनअप का बेहद महत्वपूर्ण मॉडल हो सकता है जिसका पूरा नाम 'पर्सनल इलेक्ट्रिक ऑटोमोटिव रेवोल्यूशन' है। यह सबसे ज्यादा छोटा और अफोर्डेबल मॉडल होगा जिसकी शुरूआती प्राइस 22.4 लाख रुपए (यूएसडी 30,000) रखी जाएगी। इससे जुड़ी ज्यादा कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन यह जरूर कन्फर्म है कि इसकी डिज़ाइन बेहद आकर्षित होने वाली होगी। अनुमान है कि इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2023 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। यह गाड़ी 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। पियर को फॉक्सकॉन द्वारा मैन्युफैक्चर किया जाएगा जो कि एक ताईवानी फोन मैन्युफैक्चरर कंपनी है। फिस्कर का मानना है कि टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित होने वाली ईवी को आईसी इंजन कारों के मुकाबले तैयार करना ज्यादा आसान और फास्ट होता है।

ओशियन इलेक्ट्रिक एसयूवी फिस्कर की भारत में लॉन्च होने वाली पहली कार होगी जिसे यहां इम्पोर्ट करके बेचा जा सकता है। हालांकि, यह अमेरिकी ईवी कंपनी फॉक्सकॉन के साथ पार्टनरशिप करके भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने पर भी विचार कर रही है। कंपनी टेस्ला से पहले एक भारतीय प्रोडक्शन बेस बनाने और चलाने की योजना बना रही है।

फिस्कर ओशियन और पियर ईवी का मुकाबला टेस्ला मॉडल वाय और मॉडल 3 से हो सकता है। मौजूदा टाइमलाइन के अनुसार, पहली फिस्कर ईवी भारत में 2023 तक लॉन्च हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience