स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो 9 मई को होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 15, 2022 02:27 pm । सोनू । स्कोडा कुशाक
- 632 Views
- Write a कमेंट
यह कुशाक के टॉप मॉडल स्टाइल से 50,000 रुपये से ज्यादा महंगी होगी।
- यह टॉप मॉडल स्टाइल पर बेस्ड होगा।
- इसके ओआरवीएम, रूफ रेल्स और ग्रिल पर ब्लैक फिनिश मिलती है।
- इसमें फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें और 10-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर दिए जाएंगे।
स्कोडा कुशाक का मोंटे कार्लों एडिशन भारत में 9 मई को लॉन्च होगा। यह इसके टॉप मॉडल स्टाइल पर बेस्ड होगा। इसमें कुछ स्पोर्टी स्टाइल अपडेट और कुछ नए फीचर शामिल किए जाएंगे।
स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपडेट होंगे जिससे यह रेगुलर कुशाक से अलग दिखेगी। इसमें ओआरवीएम, रूफ रेल्स और ग्रिल पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें मोंटे कोर्लो बैजिंग और राइडिंग के लिए नए अलॉय व्हील भी मिलेंगे।
स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो का इंटीरियर ऑल-ब्लैक लेआउट में होगा जिसके डैशबोर्ड, दरवाजे और सेंटर कंसोल पर रेड इनसर्ट दिया जाएगा। इसमें ब्लैक-रेड अपहोल्स्ट्री दी जाएगी जिसके हेडरेस्ट पर मोंटे कार्लो बैजिंग लगी होगी।
सबसे बड़ा अपडेट इसके फीचर में होगा। इसमें स्लाविया वाली फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी मिलेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : स्कोडा ने सात नए शहरों में खोले कस्टमर टचपॉइंट्स
कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150पीएस/250एनएम), 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ मिल सकता है। वहीं कुशाक के अन्य वेरिएंट्स में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (115पीएस/178एनएम) का ऑप्शन भी मिलता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
मोंटे कार्लो की प्राइस कुशाक के टॉप मॉडल स्टाइल से 50,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है। स्कोडा कुशाक की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 18.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इसका कंपेरिजन एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन, निसान किक्स, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और किआ सेल्टोस से है।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस