• English
  • Login / Register

टोयोटा अर्बन क्रूजर को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग

प्रकाशित: अप्रैल 12, 2022 05:31 pm । भानुटोयोटा अर्बन क्रूजर

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

toyota urban cruiser

  • एडल्ट पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 17 में से दिए गए 13.52 पॉइन्ट्स और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से मिले 36.68 पॉइन्ट्स
  • स्थिर पाए गए बॉडीशेल और फुटवेल एरिया 
  • ड्युअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स एंकरेज, सीट बेल्ट रेस्ट्रेंट और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें स्टैंडर्ड 
  • विटारा ब्रेजा, काइगर और मैग्नाइट जैसी कारों से है इसका मुकाबला जिन्हें कम पॉइन्ट्स के साथ मिल चुकी है 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग 

ग्लोबल एनकैप की ओर से टोयोटा अर्बन क्रूजर को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 4 स्टार जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 3 स्टार रेटिंग दी गई है। 

एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में टोयोटा अर्बन क्रूजर को 17 में से 13.52 पॉइन्ट्स दिए गए। वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में इसे 49 में से 36.68 पॉइन्ट्स दिए गए। इस क्रैश टेस्ट में इसकी बॉडी शेल इंटीग्रिटी और फुटवेल एरिया को ​स्थिर पाया गया। 

टोयोटा अर्बन क्रूजर में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन जैसे बॉडी पार्ट्स की प्रोटेक्शन अच्छी बताई गई। वहीं ड्राइवर और पैसेंजर के छाती के हिस्से को क्रमश: संतोषजनक और अच्छी प्रोटेक्शन​ रिमार्क दिए गए। इसके अलावा फ्रंट पैसेंजर के घुटनों की सुरक्षा को मार्जिनल बताया गया और दुर्घटना के दौरान इनके डैशबोर्ड के पीछे किसी स्ट्रक्चर से टकराने की संभावना जताई गई। साथ ही पैसेंजर के बाएं घुटने की सुरक्षा को अच्छा बताया गया। इसके अलावा ड्राइवर के जांघ वाले हिस्से की सुरक्षा को संतोषजनक जबकि पैसेंजर के लिए इसे अच्छा बताया गया। 

बता दें कि इस एसयूवी कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स एंकरेज, सीट-बेल्ट रेस्ट्रेंट और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट्स में रियर पार्किंग कैमरा का फीचर भी दिया गया है। 

 

अर्बन क्रूजर

विटारा ब्रेजा (प्री फेसलिफ्ट)

मैग्नाइट

काइगर

एडल्ट प्रोटेक्शन

17 में से 13.52 पॉइन्ट्स (4 स्टार)

17 में से 12.51 पॉइन्ट्स (4 स्टार)

17 में से 11.85 पॉइन्ट्स (4 स्टार)

17 में से 12.34 पॉइन्ट्स (4 स्टार)

चाइल्ड प्रोटेक्शन

49 में से 36.68 पॉइन्ट्स (3 स्टार)

49 में से 17.93 पॉइन्ट्स(2 स्टार)

49 में से 24.88 पॉइन्ट्स(2 स्टार)

49 में से 21.05 पॉइन्ट्स (2 स्टार)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्बन क्रूजर एसयूवी मारुति की विटारा ब्रेजा का ही रीबैज्ड वर्जन है जिसके प्री फेसलिफ्ट अवतार को 2018 में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई थी। ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल में अलग तरह के आईएसओफिक्स एंकरेज और स्टैंडर्ड फ्रंट सीटबेल्ट रेस्ट्रेंट दिए गए हैं। चूंकि अर्बन क्रूजर ब्रेजा फेसलिफ्ट पर ही बेस्ड है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मारुति एसयूवी को भी यही रेटिंग मिल सकती है। 

toyota urban cruiser

सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा अर्बन क्रूजर तीसरी सबसे सेफ कार बन गई है। इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है जिन्हें अर्बन क्रूजर से कम पॉइन्ट्स मिले थे। इस सेगमेंट में एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पा चुकी कारें है। 

यह भी पढ़ें: टोयोटा ग्लैंजा का कौनसा वेरिएंट लेना रहेगा बेहतर,जानिए यहां

बता दें कि अर्बन क्रूजर में 105 पीएस की पावर वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शंस में उपलब्ध है। टोयोटा अर्बन क्रूजर की प्राइस 8.88 लाख रुपये से लेकर 11.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 

यह भी देखें: टोयोटा अर्बन क्रूजर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा अर्बन क्रूजर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा अर्बन क्रूजर

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience