बीवाईडी ईमैक्स 7 इलेक्ट्रिक कार 8 अक्टूबर को होगी लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 19, 2024 03:02 pm । सोनू । बीवाईडी ईमैक्स 7
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
भारत में बीवाईडी ई6 के फेसलिफ्ट वर्जन को ईमैक्स 7 नाम से पेश किया जाएगा
-
ई6 एमपीवी को भारत में बीवाईडी के पहली प्राइवेट व्हीकल के तौर पर पेश किया गया था।
-
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ईमैक्स 7 को एम6 एमपीवी नाम से उतारा गया है।
-
ईमैक्स7 का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध बीवाईडी एम6 जैसा हो सकता है।
-
एक्सटीरियर अपडेट में नई एलईडी लाइटिंग और अलॉय व्हील शामिल हो सकते हैं।
-
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें दो बैटरी पैक: 55.4 केडब्ल्यूएच और 71.8 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है।
-
ईमैक्स की कीमत ई6 से ज्यादा हो सकती है।
हाल ही में चाइनीज कार कंपनी बीवाईडी ने ई6 एमपीवी के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठाया है। भारत में फेसलिफ्ट ई6 को बीवाईडी ईमैक्स 7 नाम से पेश किया जाएगा और यहां पर ये कार 8 अक्टूबर को लॉन्च होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ये कार बीवायडी एम6 नाम से उपलब्ध है। अपकमिंग बीवाईडी इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगे:
एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट
बीवाईडी ईमैक्स7 का बॉडी स्टाइल और बॉडी शेप प्री-फेसलिफ्ट ई6 एमपीवी जैसा है, लेकिन इसके डिजाइन में कुछ अपडेट किए जाएंगे जो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध एम6 से इंस्पायर्ड हो सकते हैं। इसमें बीवाईडी एटो 3 से इंस्पायर्ड नई ग्रिल और नई एलईडी हेडलाइटें दी जा सकती है। इसके अलावा नए अलॉय व्हील, नए बंपर, और नए एलईडी टेल लाइट सेटअप दिए जा सकते हैं।
केबिन और फीचर
बीवाईडी के अनुसार भारतीय मॉडल 6 सीटर लेआउट में आएगा, और इसमें बीवाईडी एम6 इंटीरियर वाले एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ईमैक्स 7 में ड्यूल-टोन केबिन थीम के साथ अपडेट डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें डैशबोर्ड पर नए मैटेरियल, नया सेंटर कंसोल और नया ड्राइव मोड सिलेक्टर भी दिया गया है।
बीवाईडी भारत आने वाली ईमैक्स 7 में एम6 की तरह बड़ी 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दे सकती है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर शामिल होंगे।
बैटरी पैक और रेंज
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ईमैक्स 7 में दो बैटरी पैक: 55.4 केडब्ल्यूएच और 71.8 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। छोटे बैटरी पैक वर्जन में 163 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जबकि बड़े बैटरी पैक वर्जन में 204 पीएस मोटर लगी है। बीवाईडी ईमैक्स7 की एनईडीसी सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर तक बताई गई है और इसमें व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) फंक्शनैलिटी भी मिलती है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
बीवायडी ईमैक्स 7 की कीमत ई6 से ज्यादा हो सकती है जिसकी प्राइस 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है। भारत में इसके मुकाबले में सीधे तौर पर काई इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के इलेक्ट्रिक विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।