बीवाईडी ईमैक्स 7 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च: फुल चार्ज में 530 किलोमीटर तक की रेंज, कीमत 26.90 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2024 03:11 pm । सोनू । बीवाईडी ईमैक्स 7
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
बीवाईडी इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक: 55.4 केडल्यूएच और 71.8 केडल्यूएच का विकल्प दिया गया है
-
बीवाईडी ईमैक्स 7 की कीमत 26.90 लाख रुपये से 29.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
-
यह दो वेरिएंट्स: प्रीमियम और सुपीरियर में उपलब्ध है।
-
इसमें 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
यह 6 और 7 सीटर लेआउट में उपलब्ध है।
बीवाईडी ईमैक्स 7 इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 26.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। यह बीवाईडी ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी का फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसे नए नाम, अपडेट डिजाइन, नए फीचर और पहले से बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। यहां देखिए बीवायडी ईमैक्स 7 में क्या कुछ खास मिलता है:
बीवाईडी ईमैक्स 7 प्राइस
इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम प्राइस |
||
प्रीमियम 6-सीटर |
26.90 लाख रुपये |
|
प्रीमियम 7-सीटर |
27.90 लाख रुपये |
|
सुपीरियर 6-सीटर |
29.30 लाख रुपये |
|
सुपीरियर 7-सीटर |
29.90 लाख रुपये |
बीवाईडी ई6 केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध थी जबकि ईमैक्स 7 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, और इसकी शुरुआती प्राइस भी 2.25 लाख रुपये तक कम है।
बीवाईडी ईमैक्स 7 डिजाइन
बीवाईडी ईमैक्स 7 में अपडेट एलईडी हेडलैंप्स और एटो 3 जैसी ग्रिल दी गई है। इसके बंपर को भी अपडेट किया गया है और इसके हेडलैंप्स में नए इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं।
इसका बॉडी शेप ई6 जैसा ही है, लेकिन इसमें नए ड्यूल-टोन 10-स्पोक 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। पुरानी ई6 के मुकाबले ईमैक्स 7 में पीछे की तरफ पतली क्रोम स्ट्रिप दी गई है जो इसके एक सिरे से दूसरे सिरे तक जा रही है।
बीवाईडी ईमैक्स 7 इलेक्ट्रिक कार चार कलर ऑप्शन: क्वार्ट्ज ब्लू, कॉसमॉस ब्लू, क्रिस्टल व्हाइट, और हार्बर ग्रे में उपलब्ध है।
बीवाईडी ईमैक्स 7 केबिन
इसके केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर थीम दी गई है। इसका डैशबोर्ड ऑल-ब्लैक कलर में है जिसे स्पोर्टी टच देने के लिए क्रोम स्ट्रिप दी गई है जो इसकी पूरी चौड़ाई तक फैली हुई है। नई बीवाईडी इलेक्ट्रिक कार को 6 और 7 सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है, और इसकी सीटों पर ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है। इसके डोर पेड्स पर भी सॉफ्ट-टच लेदरेट चढ़ाई गई है।
इसका स्टीयरिंग व्हील नया है और इस पर क्रोम इनसर्ट दिए गए हैं। ये क्रोम एलिमेंट्स एसी वेंट्स और डोर पर भी नजर आते हैं। इसके दरवाजों पर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।
बीवाईडी ईमैक्स 7 फीचर और सेफ्टी
बीवाईडी ईमैक्स7 की फीचर लिस्ट में 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट, और व्हीकल-टू-लोड टेक्नोलॉजी शामिल है। इसकी ड्राइवर सीट को 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट किया जा सकता है, जबकि को-ड्राइवर सीट 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होती है।
ईमैक्स 7 इलेक्ट्रिक कार में पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
बीवाईडी ईमैक्स 7 बैटरी पैक, मोटर और रेंज
बैटरी पैक |
55.4 केडब्ल्यूएच |
71.8 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर पावर |
163 पीएस |
204 पीएस |
इलेक्ट्रिक मोटर टॉर्क |
310 एनएम |
310 एनएम |
एनईडीसी* सर्टिफाइड रेंज |
420 किलोमीटर |
530 किलोमीटर |
एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटे) |
10.1 सेकंड |
8.6 सेकंड |
एनईडीसी - न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल
यह 115 किलावॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जबकि छोटा बैटरी पैक 89 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। दोनों बैटरी पैक 7 किलोवॉट तक की एसी चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं।
बीवाईडी ईमैक्स 7 कंपेरिजन
भारत में बीवाईडी ईमैक्स 7 के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है। हालांकि इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के इलेक्ट्रिक विकल्प के तौर पर खरीदा जा सकता है।
यह भी देखें: बीवायडी ईमैक्स 7 ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful