बीवाईडी एटो 3 ईवी का नया लिमिटेड एडिशन ऑटो एक्सपो 2023 में हुआ लॉन्च, जानिये क्या मिलेगा इसमें खास
प्रकाशित: जनवरी 11, 2023 04:27 pm । स्तुति । बीवाईडी एटो 3
- 186 Views
- Write a कमेंट
भारत में इस इलेक्ट्रिक कार के स्पेशल एडिशन वेरिएंट की केवल 1200 यूनिट बेची जाएगी।
- इस स्पेशल एडिशन की प्राइस रेगुलर बीवाईडी एटो3 के मुकाबले 50,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
- इसमें यूनीक पेस्टल ग्रीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन दिया गया है।
- इस ईवी के फीचर्स और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- एटो3 ईवी 60.48 किलोवाट बैटरी पैक के जरिए 521 किलोमीटर तक की रेंज तय करती है।
बीवाईडी सील कंपनी की ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस होने वाली स्टार कार रही है। बीवाईडी ने एक्सपो में एटो 3 का नया लिमिटेड एडिशन वर्जन भी उतारा है। इस नए पेस्टल ग्रीन कलर वाले मॉडल की प्राइस 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस लिमिटेड एडिशन वर्जन की केवल 1,200 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी।
बीवाईडी एटो 3 स्पेशल एडिशन वेरिएंट में रेगुलर ईवी के मुकाबले कोई ज्यादा अहम बदलाव नहीं हुए हैं। यह सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में मिलनी जारी रहेगी। इसमें 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
एटो3 ईवी के लिमिटेड एडिशन में कोई मेकेनिकल बदलाव नहीं हुए हैं। इसमें केवल एक बैटरी पैक 60.48 किलवाट दिया गया है और फुल चार्ज में यें 521 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इस ईवी में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसका पावर आउटपुट 204 पीएस और 310 एनएम है।
बीवाईडी एटो 3 (BYD Atto 3) को एमजी ज़ेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पोज़िशन किया गया है।
यह भी देखें: बीवाईडी एटो 3 ऑन रोड प्राइस