टोयोटा हाइराइडर एसयूवी के फ्रंट सीटबेल्ट में मिली खराबी, कंपनी ने करीब 1000 यूनिट वापस बुलाई
टोयोटा का मानना है कि इस कार की लगभग 1000 यूनिट्स में फ्रंट सीटबेल्ट हाइट एडजस्टर में कुछ खराबी है।
टोयोटा हाइराइडर एसयूवी को भारत में बिकते हुए कुछ ही महीने हुए हैं और अब इस गाड़ी में एक बड़ी खराबी सामने आई है, जिसके चलते कंपनी ने इस कार की कई यूनिट्स वापसी बुला ली हैं। इसे रिकॉल करने की वजह फ्रंट सीबेल्ट पर दी गई हाइट एडजस्टर प्लेट असेंब्ली में कुछ खराबी बताई गई है।
टोयोटा हाइराइडर कार के ओनर इस पार्ट का इंस्पेक्शन करवाने के लिए अपनी कार को वर्कशॉप पर ले जा सकते हैं। यदि कंपनी को इसमें कोई खराबी लगती है तो पूरे हाइट एडजस्टर प्लेट असेम्ब्ली को मुफ्त में रिप्लेस कर दिया जाएगा। कंपनी को यह खराब कॉम्पोनेन्ट इस कार की केवल 994 यूनिट्स में ही लगा होने का संदेह है। हाइराइडर कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, आइएसोफिक्स एंकरेज, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल के साथ फ्रंट सीटबेल्ट पर एडजस्टेबल शोल्डर एंकर फीचर स्टैंडर्ड मिलता है।
टोयोटा की इस एसयूवी कार में मारुति ग्रैंड विटारा वाली ही पावरट्रेन दी गई है। इन दोनों कारों में एक जैसे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन फीचर्स का वेरिएंट वाइज़ डिस्ट्रीब्यूशन दोनों मॉडल्स में अलग-अलग है। मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी कार की हाइट एडजस्टर प्लेट असेंब्ली में भी खराबी मिली है।
वर्तमान में टोयोटा हाइराइडर की प्राइस 10.48 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, निसान किक्स और मारुति ग्रैंड विटारा से है।
यह भी देखेंः टोयोटा हाइराइडर ऑन रोड प्राइस