• English
  • Login / Register

नई टोयोटा कोरोला एल्टिस की बुकिंग शुरू

प्रकाशित: मार्च 06, 2017 02:58 pm । rachit shadटोयोटा कोरोला एल्टिस

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने नई कोरोला एल्टिस सेडान की बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपए में बुक किया जा सकता है। अलग-अलग डीलरशिप पर बुकिंग राशि अलग-अलग हो सकती है।

कुछ डीलरों ने पुष्टि की है कि नई टोयोटा कोरोला एल्टिस को इसी महीने यानी मार्च के मध्य में उतारा जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई एलांट्रा और स्कोडा ऑक्टाविया से होगा।

डिजायन के मामले में यह इंडोनेशिया और मलेशिया में उपलब्ध नई टोयोटा कोरोला एल्टिस से मिलती-जुलती है। संभावना है कि नई कोरोला एल्टिस कंपनी की बिक्री बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। डिजायन की बात करें तो इस में आगे और पीछे की तरफ नया बंपर दिया गया है, इसकी आगे वाली ग्रिल भी नई है, आगे और पीछे की लाइटों में भी बदलाव हुए हैं। केबिन में भी कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे, संभावना है कि हुंडई एलांट्रा से मुकाबले को देखते हुए नई कोरोला एल्टिस का केबिन भी ज्यादा प्रीमियम और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर से लैस होगा।

नई टोयोटा कोरोला एल्टिस में मौजूदा मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल वर्जन में 1.8 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 140 पीएस की पावर और 173 एनएम का टॉर्क देगा। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। डीज़ल वर्जन में 1.4 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 88 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

was this article helpful ?

टोयोटा कोरोला एल्टिस पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience