Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रां कूपे का नया अफोर्डेबल पेट्रोल वेरिएंट 220आई स्पोर्ट हुआ लॉन्च, कीमत 37.90 लाख रुपये

प्रकाशित: मार्च 24, 2021 06:24 pm । भानु
2588 Views

  • अब 4 वेरिएंट्स: 220आई स्पोर्ट, 220आई एम स्पोर्ट, 220डी स्पोर्ट लाइन और 220डी एम स्पोर्ट में उपलब्ध है ये कार
  • टॉप वेरिएंट 220आई एम स्पोर्ट पेट्रोल से 3 लाख रुपये सस्ता है 220आई स्पोर्ट वेरिएंट
  • नए 220आई वेरिएंट में 220आई एम स्पोर्ट की तरह कंपनी ने दिया है 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
  • 37.90 लाख रुपये से लेकर 42.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है अब 2 सीरीज ग्रां कूपे की प्राइस

बीएमडब्ल्यू की सबसे अफोर्डेबल सेडान 2 सीरीज ग्रां कूपे का पहला पेट्रोल वेरिएंट जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इसका 220आई स्पोर्ट नाम से अफोर्डेबल वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 37.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस कार की पूरी प्राइस लिस्ट नीचे दी गई है।

वेरिएंट

प्राइस (एक्सशोरूम)

220आई स्पोर्ट

37.90 लाख रुपये

220आई एम स्पोर्ट

40.90 लाख रुपये

220डी स्पोर्ट लाइन

40.40 लाख रुपये

220डी एम स्पोर्ट

42.30 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रां कूपे के वेरिएंट लाइनअप में अब नया 220आई स्पोर्ट बेस वेरिएंट के रूप में जाना जाएगा जो कि 220आई एम स्पोर्ट से 3 लाख रुपये सस्ता है। बीएमडब्ल्यू ने इस वेरिएंट में 5 कलर: अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सफायर, मेलबर्न रेड, स्टॉर्म बे और सीसाइड ब्लू का ऑप्शन रखा है। वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट 220आई एम स्पोर्ट पेट्रोल वेरिएंट में भी इन सभी कलर्स का ऑप्शन दिया गया है जिसके साथ दो एक्सट्रा कलर के ऑप्शन: मिसानो ब्लू और स्नैपर रॉक ब्लू शामिल हैं।

चूंकि 220आई एम स्पोर्ट के मुकाबले 220आई स्पोर्ट वेरिएंट की प्राइस कम है, ऐसे में इसमें एलईडी फॉगलैंप्स, 10.25 इंच स्क्रीन और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में 6 एयरबैग, डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रनफ्लैट टायर्स दिए गए हैं।

यह भी देखें:बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज vs बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कम्पेरिज़न

2 सीरीज ग्रां कूपे के नए वेरिएंट 220आई स्पोर्ट में 220आई एम स्पोर्ट वेरिएंट की तरह पेट्रोल यूनिट के तौर पर 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि पेट्रोल इंजन वाली 2 सीरीज ग्रां कूपे सेडान को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में 7.1 सेकंड का समय लगेगा जो इसके डीजल वेरिएंट से 0.4 सेकंड तेज है। इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रां कूपे का पेट्रोल मॉडल 14.82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। 220आई एम स्पोर्ट की तरह इस पेट्रोल वेरिएंट में भी तीन ड्राइव मोड्स: इको प्रो, कंफर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू इस सेडान के साथ 3 साल/40,000 किलोमीटर से लेकर 10-साल/2 लाख किलोमीटर की सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज की पेशकश कर रही है। इस बीएमडब्ल्यू कार का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास सेडान और ऑडी ए3 से है।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे : फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Share via

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज

4.3116 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल14.82 किमी/लीटर
डीजल18.64 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.1.70 - 2.69 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.12.28 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत