Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएमडब्ल्यू एक्स5 का नया स्पोर्टएक्स प्लस वेरिएंट हुआ लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 13, 2021 07:41 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू एक्स5 2019-2023

  • स्पोर्टएक्स प्लस पेट्रोल की कीमत 77.90 लाख रुपये और डीजल मॉडल की प्राइस 79.50 लाख रुपये है।
  • नए वेरिएंट के आने से इसका पेट्रोल मॉडल अब पहले से करीब 10 लाख रुपये सस्ता हो गया है।
  • इसमें एलईडी हेडलाइटें, 19 इंच अलॉय व्हील, ब्लैक/बैज और ब्लेक इंटीरियर थीम ऑप्शन, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले दी गई है।
  • इस कार का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज जीएलई और वोल्वो एक्ससी90 से है।

बीएमडब्ल्यू ने एक्स5 का नया एक्स-ड्राइवर स्पोर्टएक्स प्लस वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 77.90 लाख रुपये और डीजल मॉडल की प्राइस 79.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नए वेरिएंट के चलते इसका डीजल मॉडल पहले से 3 लाख रुपये और पेट्रोल मॉडल करीब 10 लाख रुपये सस्ता हो गया है।

वेरिएंट

पेट्रोल

डीजल

स्पोर्ट

-

76.50 लाख रुपये

स्पोर्टएक्स प्लस

77.90 लाख रुपये

79.50 लाख रुपये

एक्स लाइन

-

86.90 लाख रुपये

एम स्पोर्ट

88 लाख रुपये

-

नए स्पोर्टएक्स प्लस वेरिएंट में आगे की तरफ एलईडी हेडलाइटें और फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में लेजरलाइट टेक्नोलॉजी का अभाव है जो इसके टॉप वेरिएंट में दी गई है। इसके केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक/बैज और सिंगल-टोन ब्लैक थीम (फॉक्स वुड इनसर्ट के साथ) का ऑप्शन रखा गया है।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 स्पोर्टएक्स प्लस में पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक टेलगेट, एम्बिएंट लाइटिंग, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी और ट्रेक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

नए स्पोर्टएक्स प्लस वेरिएंट में 3.0 लीटर पेट्रोल (340पीएस/450एनएम) और 3.0 लीटर डीजल इंजन (265पीएस/620एनएम) की चॉइस रखी गई है। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड (ईको प्रो, कंफर्ट, स्पोर्ट और अडेप्टिव) और फुल-टाइम ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज जीएलई और वोल्वो एक्ससी90 से है। इसका परफॉर्मेंस वेरिएंट एक्स5 एम कॉम्पटीशन भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च किया एक्स7 एम50डी का 'डार्क शेडो' एडिशन,कीमत 2.2 करोड़ रुपये

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 983 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू एक्स5 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीएमडब्ल्यू एक्स5 2019-2023

बीएमडब्ल्यू एक्स5

Rs.96 लाख - 1.09 करोड़* ऑन रोड प्राइस देखें
पेट्रोल12 किमी/लीटर
डीजल12 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत