Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएमडब्ल्यू एक्स3 का कौनसा वेरिएंट खरीदना आपके लिए रहेगा बेहतर, जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2020 01:25 pm । भानुबीएमडब्ल्यू एक्स3 2014-2022

यदि आप एक ऐसी प्रीमियम एसयूवी ढूंढ रहे हैं जो चलाने में भी स्पोर्टी हो तो शायद बीएमडब्ल्यू के पोर्टफोलियो में आपके लिए कुछ हो। जी हां, बीएमडब्ल्यू एक्स3 ऐसी कार है जो इस खूबी के साथ आती है। यदि आप इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि इसका कौनसा इंजन वेरिएंट आपके लिए रहेगा बेहतर तो आपकी इस समस्या का हल हमारे पास है, जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

सबसे पहले नजर एक्स3 की प्राइस पर:

वेरिएंट्स

प्राइस

एक्सड्राइव30आई लग्जरी लाइन

60.50 लाख रुपये

एक्सड्राइव20डी लग्जरी लाइन

60.90 लाख रुपये

अब नजर डालते हैं इसके इंजन स्पेसिफिकेशन पर:

एक्सड्राइव30आई

एक्सड्राइव20डी

इंजन

2.0-लीटर पेट्रोल

2.0-लीटर डीजल

पावर

252पीएस

190पीएस

टॉर्क

350एनएम

400एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

0-100किलोमीटर प्रति घंटा

6.3 सेकंड्स

8 सेकंड्स

फ्यूल इकोनॉमी

13.17 किलोमीटर प्रति लीटर

16.55 किलोमीटर प्रति लीटर

एक्स3 केवल एक वेरिएंट लग्जरी लाइन में ही उपलब्ध है।

एक्सटीरियर

  • अडेप्टिव एलईडी हेडलैंप
  • एलईडी फॉगलैंप
  • ऑटो हेडलैंप
  • रेन सेंसिंग वायपर
  • एंटी डेजेल के साथ इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम और पैसेंजर साइड ओआरवीएम में पार्किंग फंक्शन
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • पावर्ड टेलगेट
  • 245/50आर19 टायरों के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील्स

ट्रिम

  • पर्ल क्रोम हाईलाइट्स के साथ फाइन वुड ट्रिम पोपलर ग्रेन ग्रे

अपहोल्स्ट्री

ब्लैक स्टिचिंग के साथ कैनबैरा बैज लैदर 'वर्नास्का'

ब्लैक स्टिचिंग के साथ लैदर 'वर्नास्का'मोका

इंटीरियर

  • 6 प्री डिफाइंड लाइट डिजाइन के साथ एबिएंट लाइटिंग
  • मल्टीफंक्शनल लैदर रैप्ड स्टीयरिंग
  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
  • इलेक्ट्रिक रिलीज के साथ 40:20:40 में बंटी स्प्लिट रियर सीटें (एक्सड्राइव20डी वेरिएंट में)

  • 40:20:40 में बंटी स्प्लिट रियर सीटें (एक्सड्राइव30 आई वेरिएंट में)
  • रियर पैसेंजर्स के लिए सनब्लाइंड्स

  • ड्राइवर मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स
  • थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वायरलैस मोबाइल चार्जिंग
  • ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज़ कंट्रोल

इंफोटेनमेंट

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 600 वॉट 16 स्पीकर वाला हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम
  • एपल कारप्ले सपोर्ट

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग
  • फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर
  • पार्किंग कैमरा
  • रिवर्स पार्किंग असिस्ट
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • इले​क्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
  • हिल लॉन्च असिस्ट
  • हिल डिसेंट कंट्रोल
  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • टायर प्रेशर इंडिकेटर
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स
  • रन फ्लैट टायर्स
  • स्पेयर व्हील
  • साइड इंपैक्ट प्रोटेक्शन
  • क्रैश सेंसर एंड डायनैमिक ब्रेकिंग लाइट्स

ड्राइव एंड एफिशिएंसी

  • ऑटो स्टार्ट स्टॉप फंक्शन
  • एक्टिव किडनी ग्रिल
  • एक्सड्राइव ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम

  • ड्राइविंग मोड्स: ईको प्रो, कंफर्ट और स्पोर्ट (एक्सड्राइव20डी में)
  • ड्राइविंग मोड्स: ईको प्रो, कंफर्ट और स्पोर्ट और स्पोर्ट+ (एक्सड्राइव30आई वेरिएंट में)
  • ऑटोमैटिक रियर डिफ्रेंशियल लॉक

निष्कर्ष

बीएमडब्ल्यू एक्स3 केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके दोनों पावरट्रेन वेरिएंट्स के बीच मामूली सा अंतर है, मगर इनमें फीचर्स लगभग एक जैसे ही दिए गए हैं। इस लग्जरी कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री जोन एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। ये आप पर निर्भर करता है कि आप इस बीएमडब्ल्यू कार का कौनसा वर्जन चुनते हैं।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू एक्स3 में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिए यहां

यदि आप स्पोर्टी ड्राइविंग के ज्यादा शौकीन है तो हम आपको इसका एक्सड्राइव30आई वेरिएंट लेने की सलाह देंगे क्योंकि ये एक्सड्राइव20डी के मुकाबले 2 सेकंड ज्यादा तेजी से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। वहीं डीजल इंजन चुनने से फ्यूल एफिशिएंसी का फायदा मिलता है। यदि आप गाड़ी का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो 40,000 रुपये ज्यादा खर्च कर एक्सड्राइव20डी लेना घाटे का सौदा साबित नहीं होगा।

बीएमडब्ल्यू को एक्स3 में एम स्पोर्ट वेरिएंट भी शामिल करना चाहिए था। ये वेरिएंट ज्यादा पावरफुल 6 सिलेंडर इंजन चाहने वाले उन लोगों के लिए बेहतर रहता है जो 3 सीरीज सेडान को छोड़कर एक्स3 लेने की प्लानिंग करते हैं। वर्तमान में दोनों कारों में एक जैसे इंजन दिए गए हैं।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 3449 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू एक्स3 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत