Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएमडब्ल्यू एम3 सेडान और एम4 कूपे लॉन्च, कीमत 1.30 करोड़ रूपए

प्रकाशित: फरवरी 09, 2018 10:21 am । khan mohd.

बीएमडब्ल्यू ने अपनी परफॉर्मेंस कार एम3 सेडान और एम4 कूपे को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत क्रमशः 1.30 करोड़ रूपए और 1.33 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इन में कम्पटिशन पैकेज स्टैंडर्ड रखा है।

बीएमडब्ल्यू की दोनों परफॉर्मेंस कारों में नई हैक्सागोनल अडेप्टिव एलईडी हैडलैंप्स, एल शेप वाले फुली एलईडी टेललैंप्स, ब्लैक टेल पाइप, कार्बन रूफ और हाई ग्लोसी पेंट दिया गया है। राइडिंग के लिए इन में 19 इंच के अलॉय व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं, वहीं 20 इंच के अलॉय व्हील को ऑप्शनल रखा गया है।

केबिन में ध्यान दें तो यहां काफी अच्छी क्वालिटी वाले मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर क्रोम फिनिशिंग, स्टीयरिंग व्हील के लैदर पर एम बैजिंग, पैडल शिफ्टर्स, कॉन्ट्रास्टिंग स्टिचिंग और जगह-जगह एम बैजिंग दी गई है।

कम्पटिशन पैकेज को दोनों कारों में स्टैंडर्ड रखा गया है। इससे पावर 19 पीएस तक बढ़ जाती है। कार की कुल पावर 456 पीएस और टॉर्क 500 एनएम है। टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है, जिसे ड्राइवर पैकेज से 280 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाया जा सकता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 4 सेकंड का समय लगता है। राइडिंग के लिए इस में तीन ड्राइविंग मोड कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस दिए गए हैं।

यह भी पढें : 2018 बीएमडब्ल्यू एक्स6 35आई एम स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 94.15 लाख रूपए

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.8.95 - 10.52 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत