बीएमडब्ल्यू आईएक्स भारत में लॉन्च, कीमत 1.16 करोड़ रुपये
बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल आईएक्स को लॉन्च कर दिया है। ये कार केवल एक वेरिएंट: एक्सड्राइव 40 में उपलब्ध रहेगी जिसकी प्राइस 1.16 करोड़ रुपये रखी गई है। ये कार पूरी तरह से इंपोर्ट कराते हुए भारत में बेची जाएगी।
एक्सड्राइव40 में 76.6 केडब्ल्यूएच का ट्विन बैट्री पैक और ड्युअल मोटर्स दी गई है जिनका आउटपुट 330पीएस/630एनएम है और डब्ल्यूएलटीपी ने इसकी रेंज 425 किलोमीटर बताई है। इसका चार्जिंग स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:
चार्जर टाइप |
चार्जिंग टाइम/रेंज एडेड |
150केडब्लयू डीसी |
31 मिनट में 80 प्रतिशत/10 मिनट चार्ज करने पर 95 किलोमीटर |
50केडब्लयू डीसी |
73 मिनट में 80 प्रतिशत/21 मिनट चार्ज करने पर 100 किलोमीटर |
11केडब्लयू एसी |
7 घंटे में 100 प्रतिशत/2.5 घंटे चार्ज करने पर 100 किलोमीटर |
बीएमडब्ल्यू आईएक्स के साथ मुफ्त वॉलबॉक्स चार्जर दिया गया है जो 11केडब्ल्यू तक की चार्जिंग सपोर्ट करेगा। भारत के 35 शहरों में कंपनी ने फास्ट चार्जर इंस्टॉल करने की प्लानिंग भी कर रखी है।
इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी सी ग्रिल दी गई है जिसके दोनों साइड पर पतले से एलईडी हेडलैंप्स के साथ मेट्रिक्स और लेजर लाइट टेक,22 इंच अलॉय व्हील्स,फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स और फ्रेमलेस डोर्स दिए गए हैं। आईएक्स की टेललाइट्स भी इसकी हेडलाइट्स जैसी है बाकी इसका रियर प्रोफाइल में ज्यादा एलिमेंट्स नहीं दिए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में 4 एक्सटीरियर कलर्स: मिनरल व्हाइट,फायटोनिक ब्लू,ब्लैक सफायर और सोफिस्टो ग्रे की चॉइस दी गई है।
आईएक्स के इंटीरियर में हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील, लेदर अपहोल्स्ट्री और मसाज फंक्शन वाली पावर्ड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में इलेक्ट्रोक्रोमिक पैनोरमिक ग्लास रूफ, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बीएमडब्ल्यू के नवीनतम आईड्राइव 8 इंफोटेनमेंट सॉफ्टवेयर और डिजिटल एआई असिस्टेंट के साथ 14.9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, और एम्बिएंट लाइटिंग, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक हेड-अप डिस्प्ले और 18-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:स्टेलांटिस और बीएमडब्ल्यू में हुआ करार, ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी के लिए मिलकर करेंगी काम
बीएमडब्ल्यू अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 2 साल की अनलिमिटेड वॉरन्टी स्टैंडर्ड दी है। जबकि इसकी बैट्रियों पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वॉरन्टी दी गई है। कस्टमर्स को अप्रैल 2022 से इस कार की डिलीवरी दी जाएगी।
भारत में इस कार का मुकाबला ऑडी ई ट्रॉन,मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी और जगुआर आई पेस से रहेगा।