• English
    • Login / Register

    BMW ने लाॅन्च की X3 xDrive30d M स्पोर्ट, कीमत 59.90 लाख रूपए

    प्रकाशित: जुलाई 08, 2015 07:58 am । raunak

    15 Views
    • Write a कमेंट

    BMW ने आज अपने X3 एसयूवी के माॅडल लाइन में एक और वेरिएंट  xDrive30d M स्पोर्ट जोड़ा है।  इस वेरिएंट की कीमत 59.90 लाख रूपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है, जो बिलकुल पिछले X3 की तरह ही है। इसे BMW के चेन्नई प्लांट में लोकल एसेम्बल किया गया है जो अब पूरे भारत के BMW डीलरशिप पर उलब्ध है।

    इस नए वेरिएंट को एयरोडायन्मिक डिज़ाइन पर बनाया गया है जिसमें फिफ्ड स्टाइल में फ्रंट और रियर बम्पर और डार्क शेडो मेटेलिक बाॅडी कलर दिया गया है। पसंद में इजाफा करने के लिए इसे खास कार्बन ब्लैक मेटेलिक सहित कुल 6 रंगों में उतारा गया है। साइड प्रोफाइल में खूबसूरत एम लाइट अलाॅय व्हील के एक तरफ ‘M’ लोगो लगा है, जो उत्सुकता पैदा करता है। केबिन में सामान्य X3 डैशबोर्ड और M लेदर स्टेरिंग व्हील दिया गया है।

    इंजन स्पेसिफिकेशन पर नज़र डाले तो इसमें 3.0 लीटर इन-लाइन 6-सिलेण्डर डीज़ल इंजन लगा है जो 258bhp पावर के साथ अधिकतम 560Nm टाॅर्क जेनरेट करता है। इस कार की टाॅप स्पीड 232 किमी प्रति घंटा है जो 0-100 तक की स्पीड केेवल 5.9 सैकेण्ड में पकड़ लेती है। साथ ही इसमें 8-स्पीड स्टेपट्राॅनिक स्पोर्ट आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन लगे हैं जो 4 ड्राइविंग मोड कम्फर्ट, इको प्रो, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस के साथ आते हैं। 

    was this article helpful ?

    बीएमडब्ल्यू एक्स3 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience