बीएमडब्ल्यू लाई फेस्टिव ऑफर
प्रकाशित: अगस्त 13, 2018 03:56 pm । cardekho
- 21 Views
- Write a कमेंट
त्योहारी सीज़न पर अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए बीएमडब्ल्यू फेस्टिव ऑफर लेकर आई है, इसे कंपनी ने 360 डिग्री प्रोग्राम नाम दिया है। इस ऑफर के तहत बीएमडब्ल्यू की कार खरीदने वाले ग्राहकों को 7.99 फीसदी की आकर्षक वार्षिक ब्याज दर पर फायनेंस मुहैया कराया जाएगा। यह ऑफर एक अगस्त से 31 सितंबर 2018 के बीच कार खरीदने पर मान्य है।
यह ऑफर बीएमडब्ल्यू की सभी कारों पर लागू है। इस लिस्ट में कंपनी की 3-सीरीज, 3जीटी, 5-सीरीज, 6जीटी, 7-सीरीज, एक्स1, एक्स3 और एक्स5 शामिल है।
360 डिग्री प्रोग्राम के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर फायनेंस मुहैया कराने के अलावा लॉ डाउन पेमेंट और पूर्व निर्धारित राशि पर बायबैक की गारंटी भी देती है। इस प्रोग्राम में कंपनी ने मैनटेनेंस और सर्विस पैकेज को भी शामिल किया है, जिसे ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकता है।
फेस्टिव सीज़न को ध्यान में रखते हुए हाल ही में होंडा ने भी ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है। होंडा ने फेस्टिव सीज़न को ध्यान में रखते हुए सिटी, डब्ल्यूआर-वी और बीआर-वी के स्पेशल एडिशन पेश किए हैं।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू एक्स1 एसड्राइव20डी एम स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 41.5 लाख रूपए