Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ को मिले 2.­0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन

प्रकाशित: फरवरी 01, 2016 02:43 pm । manishबीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 2015-2019

जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 7-सीरीज़ लग्जरी सेडान को 2.­0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस कर दिया है। बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज के एंट्री लेवल वेरिएंट में ही 2­.0 लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा। इसे 730आई नाम दिया गया है। यह वेरिएंट फिलहाल चीन और तुर्की में ही पेश किए गए हैं।

2.­0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन कंपनी की छोटी सेडान 330आई और इसकी सहायक कंपनी मिनी कूपर जॉन कूपर वर्क्स से लिया गया है। यह 254 बीएचपी पावर जनरेट करता है। वहीं इसकी तुलना में स्टैंडर्ड 330आई वेरिएंट 248 बीएचपी पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू 730 आई रियर व्हील ड्राइव कार है। इसे 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में 6.­2 सेकंड का समय लगता है। 730आई के एंट्री लेवल वेरिएंट्स को चीन और तुर्की के अलावा दूसरे बाजारों में उतारने को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है।

बीएमडब्ल्यू 600 बीएचपी से ज्यादा पावर देने वाली लग्जरी सेडान पर भी काम कर रही है। इसके 760एलआई मॉडल के टॉप वेरिएंट में 6.­6 लीटर का वी12 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
यह वी12 इंजन यूनिट कंपनी की सहायक कंपनी रोल्स रॉयस से लिया जाएगा। 7-सीरीज के इस पावरफुल वेरिएंट को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इस साल के अंत तक उतारा जाएगा।

इंडियन ऑटो एक्सपो की बात करें तो यहां बीएमडब्ल्यू केवल 3.­0 लीटर, 6 सिलेंडर डीज़ल इंजन वाली कारों और 4.4 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन वाली कारों को शो-केस कर रही है। बीएमडब्ल्यू की नई 7-सीरीज भी ऑटो एक्सपो-2016 में पेश की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

13 कारों के साथ ऑटो एक्सपो-2016 में उतरेगी बीएमडब्ल्यू

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत