• English
    • Login / Register

    मामूली खराबी के चलते बीएमडब्ल्यू ने वापस मंगवाई 5-सीरीज़ कार

    प्रकाशित: नवंबर 23, 2015 01:26 pm । nabeel

    15 Views
    • Write a कमेंट

    जर्मनी की लग्ज़री वाहन निर्माता कम्पनी बीएमडब्ल्यू ने मामूली खराबी के चलते 5-सीरीज़ कारों को वापस मंगवाया है। कम्पनी का कहना है कि रियर में लेफ्ट साइड की चाइल्ड सीट को पकड़ने के लिए लगाए गए एंकर में खराबी है। यह खराबी यूएस मोटर सेफ्टी के निर्धारित नियमों पर खरी नहीं उतरती है। इस वजह से कम्पनी ने कारों को वापस मंगलवाया है। भारत में बीएमडब्ल्यू 530डी व एम5 माॅडल ही इस खराबी से प्रभावित हुए हैं। इस समस्या को सही करने के लिए कम्पनी ने डीलरों को आॅर्डर जारी कर दिए हैं, जिसके फलस्वरूप डीलर 24 दिसम्बर से कार को फ्री में रिपेयर करके इस समस्या को सही करेंगे। बीएमडब्ल्यू ने खराबी के चलते नाॅर्थ अमेरिका में भी 528आई, 535डी, 535आई, 550आई व एम5 की कुल 7,162 कारें वापस मंगलवाई है।

    आपको यह भी बता दें कि खराबी के चलते इस सप्ताह के शुरू में फोर्ड कम्पनी ने भी ईकोस्पोर्ट की 16,444 कारें वापस मंगलवाई थी। ईकोस्पोर्ट कार में रियर टिवस्ट बीम बोल्ट की खराबी थी। कम्पनी का कहना है कि इस खराबी की वजह से कोई दुर्घटना सामने नहीं आई है, लेकिन समस्या यह है कि एएसएपी फिक्स हो गया है।

    was this article helpful ?

    बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience