• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी फोटो गैलरीः जानिए इस लग्जरी सेडान कार में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: जुलाई 25, 2024 03:56 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

  • 677 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू ने इस लग्जरी सेडान को एक वेरिएंट और एक इंजन में पेश किया है

BMW 5 Series LWB Detailed In 10 Real-life Images

आठवीं जनरेशन बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है, और यहां पर पहली बार इसका लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन उतारा गया है। यह एक वेरिएंट 530एलआई एम स्पोर्ट में उपलब्ध है। यहां हम नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूडी की फोटो गैलरी के जरिए जानेंगे इसमें कुछ मिलता है खासः

BMW 5 Series LWB Front

शुरुआत करते हैं आगे वाले हिस्से से.. बीएमडब्ल्यू 530एलआई में बीएमडब्ल्यू की सिग्नेचर किडनी ग्रिल, इल्लुमिनेशन के साथ दी गई है। फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के लिए इसमें पतले स्वेप्ट बैक एलईडी हेडलाइट सेटअप दिए गए हैं। इसमें स्पोर्टी बंपर और शार्प कट व क्रीज लाइन भी दी गई है जो इसे अग्रेसिव लुक देते हैं।

BMW 5 Series LWB Side

साइड से नई 5 सीरीज सिंपल और साफ सुथरी है। इसका प्रमुख हाइलाइट 3105 मिलीमीटर एक्सटेंडेड व्हीलबेस और स्लोपिंग रूफलाइन है। नजदीक से देखने पर इसमें सी पिलर पर ‘5’ ब्रांडिंग भी नजर आती है।

BMW 5 Series LWB Alloy Wheel

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें 18-इंच सिल्वर फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन्हें ऑप्शनल 19-इंच ड्यूल-टोन एम-स्पेसिफिक अलॉय व्हील पर अपग्रेड किया जा सकता है।

BMW 5 Series LWB Rear

पीछे से यह लग्जरी सेडान एकदम क्लिन लुक लिए हुए है। फ्यूचरिस्टक लुक के लिए इसमें रैपअराउंड एलईडी टेल लाइटें दी गई है, जबकि डिफ्यूजर के साथ रियर बंपर इसे अग्रेसिव स्टांस देता है।

BMW 5 Series LWB Cabin

बीएमडब्ल्यू ने नई 5 सीरीज में ड्यूल-टोन केबिन थीम दी है। इसमें डैशबोर्ड इंटीग्रेटेड एसी वेंट दिए हैं और इसमें वैगन मैटेरियल्स का इस्तेमाल हुआ है। आपको यहां पर कर्व्ड ड्यूल डिस्प्ले भी नजर आएगी जो मॉडर्न बीएमडब्ल्यू कार में देखी जा सकती है।

BMW 5 Series LWB Cabin

बीएमडब्ल्यू ने 5 सीरीज के केबिन में ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दी है, जिनमें एक 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक कर्व्ड 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है, जो दूसरी बीएमडब्ल्यू कार में भी देखी जा सकती है।

BMW 5 Series LWB Rear Cabin

बीएमडब्ल्यू सेडान में बॉवर्स एंड विल्किंस स्पीकर और रियर डोर पेड्स पर थ्री-टोन फिनिश दी गई है।

BMW 5 Series LWB Rear Cabin
BMW 5 Series LWB Rear Cabin

पीछे की तरफ सभी तीनों पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। इसमें फोल्डआउट रियर सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है, जिसमें वायरलेस फोन चार्जर और स्टोरेज स्पेस शामिल है।

BMW 5 Series LWB Rear AC Vents

पीछे वाले पैसेंजर के लिए भी एसी वेंट्स दिए गए हैं और इनके लिए इंडिविजुअल कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

न्यू जनरेशन 5 सीरीज में 258पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इंजन के साथ इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी एक वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 72.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला ऑडी ए6 और वोल्वो एस90 से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग न्यू जनरेशन मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास से भी रहेगी।

यह भी देखें: बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
janardhan rama kadekar
Jul 27, 2024, 1:16:33 PM

Looks so modern, stylish look

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience