बीएमडब ्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी फोटो गैलरीः जानिए इस लग्जरी सेडान कार में क्या कुछ मिलता है खास
प्रकाशित: जुलाई 25, 2024 03:56 pm । सोनू । बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज
- 676 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने इस लग्जरी सेडान को एक वेरिएंट और एक इंजन में पेश किया है
आठवीं जनरेशन बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है, और यहां पर पहली बार इसका लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन उतारा गया है। यह एक वेरिएंट 530एलआई एम स्पोर्ट में उपलब्ध है। यहां हम नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूडी की फोटो गैलरी के जरिए जानेंगे इसमें कुछ मिलता है खासः
शुरुआत करते हैं आगे वाले हिस्से से.. बीएमडब्ल्यू 530एलआई में बीएमडब्ल्यू की सिग्नेचर किडनी ग्रिल, इल्लुमिनेशन के साथ दी गई है। फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के लिए इसमें पतले स्वेप्ट बैक एलईडी हेडलाइट सेटअप दिए गए हैं। इसमें स्पोर्टी बंपर और शार्प कट व क्रीज लाइन भी दी गई है जो इसे अग्रेसिव लुक देते हैं।
साइड से नई 5 सीरीज सिंपल और साफ सुथरी है। इसका प्रमुख हाइलाइट 3105 मिलीमीटर एक्सटेंडेड व्हीलबेस और स्लोपिंग रूफलाइन है। नजदीक से देखने पर इसमें सी पिलर पर ‘5’ ब्रांडिंग भी नजर आती है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें 18-इंच सिल्वर फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन्हें ऑप्शनल 19-इंच ड्यूल-टोन एम-स्पेसिफिक अलॉय व्हील पर अपग्रेड किया जा सकता है।
पीछे से यह लग्जरी सेडान एकदम क्लिन लुक लिए हुए है। फ्यूचरिस्टक लुक के लिए इसमें रैपअराउंड एलईडी टेल लाइटें दी गई है, जबकि डिफ्यूजर के साथ रियर बंपर इसे अग्रेसिव स्टांस देता है।
बीएमडब्ल्यू ने नई 5 सीरीज में ड्यूल-टोन केबिन थीम दी है। इसमें डैशबोर्ड इंटीग्रेटेड एसी वेंट दिए हैं और इसमें वैगन मैटेरियल्स का इस्तेमाल हुआ है। आपको यहां पर कर्व्ड ड्यूल डिस्प्ले भी नजर आएगी जो मॉडर्न बीएमडब्ल्यू कार में देखी जा सकती है।
बीएमडब्ल्यू ने 5 सीरीज के केबिन में ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दी है, जिनमें एक 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक कर्व्ड 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है, जो दूसरी बीएमडब्ल्यू कार में भी देखी जा सकती है।
बीएमडब्ल्यू सेडान में बॉवर्स एंड विल्किंस स्पीकर और रियर डोर पेड्स पर थ्री-टोन फिनिश दी गई है।
पीछे की तरफ सभी तीनों पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। इसमें फोल्डआउट रियर सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है, जिसमें वायरलेस फोन चार्जर और स्टोरेज स्पेस शामिल है।
पीछे वाले पैसेंजर के लिए भी एसी वेंट्स दिए गए हैं और इनके लिए इंडिविजुअल कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
न्यू जनरेशन 5 सीरीज में 258पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इंजन के साथ इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
प्राइस और कंपेरिजन
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी एक वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 72.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला ऑडी ए6 और वोल्वो एस90 से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग न्यू जनरेशन मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास से भी रहेगी।
यह भी देखें: बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful