किया केरेंस का बेस मॉडल टेस्ट िंग के दौरान आया नज़र, अल्कजार से सस्ती हो सकती है ये कार
प्रकाशित: दिसंबर 01, 2021 10:58 am । सोनू । किया केरेंस
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
- किया केरेंस से 16 दिसंबर को पर्दा उठेगा।
- कैमरे में कैद हुए मॉडल में कवर्स के साथ स्टील व्हील और रूफ रेल्स दिए गए हैं।
- इसे 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।
- इसमें अल्कजार वाले 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे।
- भारत में इसे 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी प्राइस 15 लाख से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
किया मोटर्स की अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी कार केरेंस को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि यह इसका बेस वेरिएंट हो सकता है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से 16 दिसंबर को पर्दा उठाएगी।
कैमरे में कैद हुई तस्वीरों पर गौर करें तो केरेंस कार के बेस मॉडल में कवर्स के साथ स्टील व्हील दिए गए हैं जबकि इसके कंपेरिजन वाली अल्कजार के बेस वेरिएंट प्रेस्टीज में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। उम्मीद है कि किया केरेंस के बेस मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ भी नहीं मिलेगा जबकि अल्कजार के प्रेस्टीज वेरिएंट में यह फीचर दिया गया है। इन सबको देखते हुए हमें लग रहा है किया केरेंस बेस मॉडल की प्राइस अल्कजार के बेस वेरिएंट से कम हो सकती है।
केरेंस एसयूवी के टॉप लाइन वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिल सकते हैं।
किया केरेंस में हुंडई अल्कजार वाले 2.0 लीटर पेट्रोल (159पीएस/191एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। किया की इस बड़ी एसयूवी कार में कई ड्राइव मोड भी दिए जा सकते हैं।
किया केरेंस सेल्टोस एसयूवी का ही एक्सटेंडेड वर्जन है लेकिन इनके डिजाइन में कुछ अंतर नज़र आने वाले हैं। केरेंस के केबिन में 6 और 7 सीट का ऑप्शन मिल सकता है जबकि सेल्टोस 5 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलती है।
किया केरेंस को भारत में 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइस 15 लाख से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी से होगा।
यह भी पढ़ें : किया केरेंस का इंटीरियर हुआ कैमरे में कैद
0 out ऑफ 0 found this helpful