टेस्टिंग के दौरान दिखी एमजी बैजिंग वाली बाउजुन 530
प्रकाशित: नवंबर 29, 2018 12:50 pm । dinesh । एमजी बाउजुन 530
- 21 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स जल्द ही भारत के कार बाजार में कदम रखने वाली है। भारत में कंपनी सबसे पहले एसयूवी उतारेगी, इसकी कंपनी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में भारत की सड़कों पर एमजी बैजिंग वाली बाउजुन 530 एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह बाउजुन 530 का री-बैजिंग वर्ज़न है। इसे 2019 की दूसरी तीमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला जीप कंपास, टाटा हैरियर, हुंडई ट्यूसॉन और महिंद्रा एक्सयूवी 500 से होगा।
बाउजुन चीन की कंपनी है और 530 इसकी लोकप्रिय एसयूवी है। अब इसी एसयूवी को एमजी मोटर भारत में अपने नाम से उतारने की योजना बना रही है। बाउजुन 530 को पहले भी एमजी बैजिंग के साथ देखा जा चुका है।
चीन में यह कार 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। भारत में इसे 1.5 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इस में फिएट का 2.0 लीटर डीज़ल इंजन भी दिया जा सकता है। यह इंजन 173 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क देता है। जीप कंपास में भी यही इंजन लगा है।
कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 14 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। कीमत कम रखने के लिए कंपनी इसे भारत में भी ही तैयार करेगी।
यह भी पढें : होंडा एचआर-वी पर बनी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर से उठा पर्दा