• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2023: टोयोटा हाइलक्स के इस धांसू मॉडिफाइड वर्जन ने उड़ाए सबके होश

प्रकाशित: जनवरी 12, 2023 01:51 pm । भानुटोयोटा हाइलक्स

  • 517 Views
  • Write a कमेंट

अपने हाइलक्स पिकअप को ऐसा मॉडिफाई कराकर आप धरती पर किसी भी जगह आराम से जा सकते हैं। 

Toyota Extreme Off-road Hilux Concept

ऑटो एक्सपो 2023 में काफी सारे फेसलिफ्ट, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और नई कारों को शोकेस किया गया। मगर इस बीच टोयोटा ने धांसू सा प्रोडक्ट डिस्प्ले किया है। ये रेड कलर में टोयोटा हाइलक्स का मॉडिफाइड कॉन्सेप्ट है, जिसे एक खास प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ओरिजनल मॉडल के मुकाबले इसमें क्या कुछ हुआ है बदलाव, ये आप जानेंगे आगे:

लिफ्टेड चेसिस

Toyota Extreme Off-road Hilux Concept Lifted

एक 6 इंच लिफ्ट किट के जरिए टोयोटा ने इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाया है जो रास्ते की किसी भी चुनौती का सामना आराम से कर सकती है।

काफी बड़े टायर दिए गए हैं इसमें

Toyota Extreme Off-road Hilux Concept Tyres

इस कॉन्सेप्ट में 37 इंच रडार रेनेगेड आर/टी रग्ड ऑफ रोड केपेबल टायर दिए गए हैं। वहीं इसके बैक में दो अलग से स्पेयर टायर भी दिए गए हैं।

रूफ रेक

Toyota Extreme Off-road Hilux Concept Roof Rack

चूंकि इस पिकअप के लगेज बे में स्पेयर व्हील्स रख दिए गए हैं, इसलिए कंपनी ने इस एक्सट्रीम ऑफ रोड हाइलक्स कॉन्सेप्ट में सामान रखने के लिए रूफ रेक दी है। यहां आप जैरी कैंस रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ऑटो एक्सपो 2023 में हुई शोकेस

टेलीस्कोपिक ओआरवीएम

Toyota Extreme Off-road Hilux Concept ORVMs

कंपनी ने इसके ओआरवीएम को ट्युबुलर डिजाइन दिया है, जिससे ऑफ रोडिंग करते समय आपको पीछे का बेहतर नजारा दिखाई देगा।

ब्लाइंडिंग लाइट्स

Toyota Extreme Off-road Hilux Concept Lights

हाइलक्स के इस कॉन्सेप्ट में काफी ज्यादा रोशनी देने वाली लाइट्स दी गई है। हेडलैंप्स के अलावा इसमें बुल बार, रूफ और बोनट पर एलईडी लाइट बार जैसी कई सारी ऑक्सिलरी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है।

टो हुक

Toyota Extreme Off-road Hilux Concept Tow Hooks

इस कॉन्सेप्ट में कई तरह के टो हुक भी दिए गए हैं जो कि फ्रंट बंपर, बैक साइड में और रियर बंपर के अंदर नजर आ रहे हैं।

अन्य मॉडिफिकेशंस

Toyota Extreme Off-road Hilux Concept Snorkel

टोयोटा हाइलक्स के इस मॉडिफाइड वर्जन में और भी कई तरीके के मॉडिफिकेशंस किए गए हैं, जिनकी ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई है। यहां आप स्नॉर्कल एग्जॉस्ट सिस्टम, ट्युबुलर साइड स्टेप्स और बड़ी सी स्किड प्लेट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ेंनई टोयोटा लैंड क्रूजर ऑटो एक्सपो 2023 में हुई शोकेस, जानिये पहले से कितनी अपडेट हुई ये एसयूवी कार

इन सब मॉडिफिकेशंस के साथ टोयोटा हाइलक्स का ये वर्जन काफी धांसू नजर आ रहा है, जो कैसे भी रास्तों पर जाने का दमखम रखता दिखाई दे रहा है।

was this article helpful ?

टोयोटा हाइलक्स पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience