Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में लॉन्च हो सकती है एमजी की ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई ये कारें

प्रकाशित: जनवरी 16, 2023 10:12 am । भानुएमजी 5 ईवी

एमजी4 ईवी

एमजी4 ईवी कंपनी के नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई नई कारों में से एक है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 51 केडब्ल्यूएच और 64 केडब्ल्यूएच के बैट्री पैक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनकी सिंगल चार्ज रेंज क्रमश: 350 किलोमीटर और 450 किलोमीटर है। इसमें पीछे वाले व्हील्स तक पावर डिलीवरी करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

एमजी5 ईवी

एमजी5 ईवी को भी इसबार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया है। ये इलेक्ट्रिक कार इंडियन मार्केट के हिसाब से फिट बैठती नजर नहीं आ रही है। इसमें 61.1 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 525 किलोमीटर है।

मार्वल आर

मार्वल आर एमजी द्वारा शोकेस की गई सबसे आकर्षक कारों में से एक है। इंटरनेशनल मार्केट में इसमें ट्राई मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 288 पीएस और 665 एनएम है। मार्वल की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी रेंज 402 किलोमीटर बताई गई है।

मिफा 9

एमजी की फुल साइज इलेक्ट्रिक एमपीवी मिफा 9 किआ कार्निवल से भी बड़ी है। ये एमजी की सहायक कंपनी एसएआईसी द्वारा चीन में बेची जा रही है जिसमें 90 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है। मिफा 9 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 595 किलोमीटर है।

ईएचएस

ईएचएस को भारत में लॉन्च किए जाने पर विचार किया जा सकता है। इस मिड साइज प्लग इन हाइब्रिड एसयूवी को यदि भारत में लॉन्च किया गया तो ये काफी आकर्षक कारों में से एक होगी। इंटरनेशनल मार्केट में इसमें 162 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 16.6 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक ​भी दिया गया है जिससे ये कार केवल 52 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

ईएमजी6

ईएमजी6 एक स्पोर्टी सेडान है जिसमें प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। ये महज 6 सेकंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है।

ईआरएक्स 5

एमजी ईआरएक्स5 भी कंपनी की एक मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। इसमें भी एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है और इसका इंटीरियर काफी आलीशान है।

युनिक7

एमजी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में न्यू हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (एफसीईवी) को शोकेस किया है। कंपनी ने इस एमपीवी कार को यूनिक 7 नाम दिया है। इसमें 6.4 किलोग्राम हाइड्रोजन टैंक दिया गया है और फुल टैंक में ये 605 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 756 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी 5 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत