ऑडी क्यू3 के न्यू जनरेशन माॅडल का टीजर आया सामने, सितंबर में होगी लाॅन्च
ऑडी अपनी छोटी एसयूवी क्यू3 के न्यू जनरेशन माॅडल को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे अ्रप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 नाॅर्म्स के बाद से बंद कर दिया गया था। इसे पहले मार्च 2020 में ही लाॅन्च करने की संभावना थी मगर कोरोना महामारी के कारण ऐसा हो ना सका।
पिछले माॅडल के मुकाबले ऑडी क्यू3 का न्यू जनरेशन माॅडल ज्यादा लंबा और चौड़ा नजर आएगा। ये एसयूवी पहले से ज्यादा शार्प और स्पोर्टी लुक वाली होगी जिसे क्यू5 और क्यू7 फेसलिफ्ट जैसी ऑडी की बड़ी एसयूवी कारों जैसी डिजाइन लेंग्वेज के अनुसार तैयार किया गया है। नई क्यू3 में क्यू8 एसयूवी से इंस्पायर्ड वर्टिकल स्लैट ग्रिल दी जाएगी। इसका रियर प्रोफाइल पुरानी क्यू3 जैसा ही होगा जहां रैपअराउंड टेललैंप्स दिए जाएंगे।
न्यू जनरेशन ऑडी क्यू3 में कंपनी का लेटेस्ट 10.25 इंच वर्चुअल काॅकपिट इंस्टरुमेंट क्लस्टर के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलाॅजी,एंड्राॅयड ऑटो और एपल कारप्ले की कनेक्टिविटी,पैनोरमिक सनरूफ,ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,एंबिएंट लाइटिंग,क्रूज कंट्रोल के साथ साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स का फीचर दिया जाएगा।
नई क्यू3 में केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया जाएगा जो क्यू2 में दिया गया 190 पीएस और 320 एनएम आउटपुट वाला 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। इसके साथ 7 स्पीड डीएसजी गियरबाॅक्स दिया जाएगा और इसमें ऑडी का क्वात्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मौजूद होगा।
यह भी पढ़ेंः भारत में अपकमिंग ऑडी कारें
2022 ऑडी क्यू3 की प्राइस 45 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और पहले की तरह इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1,वोल्वो एक्ससी40 और मर्सिडीज बेंज जीएलए से होगा।