• English
  • Login / Register

टाटा हैरियर स्टेल्थ Vs डार्क एडिशन : डिजाइन कंपेरिजन

प्रकाशित: फरवरी 24, 2025 06:26 pm । स्तुतिटाटा हैरियर

  • 123 Views
  • Write a कमेंट

हैरियर स्टेल्थ एडिशन में ज्यादा ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं और यह केवल टॉप फियरलेस प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है

Harrier Stealth Vs Dark

हाल ही में टाटा हैरियर स्टेल्थ एडिशन को नए स्टेल्थ मैट ब्लैक एक्सटीरियर शेड में लॉन्च किया गया था। यह डार्क एडिशन के बाद हैरियर का दूसरा स्पेशल एडिशन मॉडल है। डार्क एडिशन कई सारे वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके कार्बन ब्लैक एक्सटीरियर शेड में ग्लॉस फिनिश दी गई है। इस एसयूवी कार का स्टेल्थ एडिशन फुल लोडेड फियरलेस प्लस वेरिएंट पर बेस्ड है और इस गाड़ी की केवल 2,700 यूनिट्स ही तैयार की गई है। डिजाइन के मामले में हमनें हैरियर स्टेल्थ एडिशन और डार्क एडिशन का कंपेरिजन किया है जिसके बारे में जानेंगे आगे :-

आगे की डिजाइन

Tata Harrier Stealth

Tata Harrier Dark

हैरियर के दोनों स्पेशल एडिशन मॉडल में ब्लैक कलर की ग्रिल, बंपर और स्किड प्लेट दी गई है। स्टैंडर्ड हैरियर में मौजूद सिल्वर एलिमेंट को डार्क और स्टेल्थ एडिशन में ब्लैक कलर में दिया गया है। इन दोनों स्पेशल एडिशन मॉडल में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स, हेडलाइट और फॉग लैंप जैसे एलिमेंट एक जैसे मिलते हैं।

साइड

Tata Harrier Stealth

Tata Harrier Dark

हैरियर स्टेल्थ और डार्क एडिशन में बॉडी-कलर्ड ओआरवीएम्स और ब्लैक डोर हैंडल्स दिए गए हैं। दोनों स्पेशल एडिशन मॉडल में फेंडर पर 'स्टेल्थ' और 'डार्क' मॉनिकर दिया गया है, साथ ही इसमें फुल ब्लैक हैरियर नेमप्लेट भी मिलती है। हैरियर के दोनों वर्जन में 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं, जबकि स्टेल्थ एडिशन में नए डिजाइन के व्हील्स दिए गए हैं।

पीछे की डिजाइन

Tata Harrier Stealth

Tata Harrier Dark

हैरियर के डार्क और स्टेल्थ एडिशन मॉडल में पीछे की तरफ फुल ब्लैक बंपर और हैरियर बैजिंग दी गई है। स्टैंडर्ड हैरियर की तरह इन दोनों मॉडल्स में भी कनेक्टेड एलईडी टेललैंप और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के रेगुलर वर्जन से कितना अलग है इसका ब्लैक एडिशन, जानिए यहां

इंटीरियर

Tata Harrier Stealth Interior

Tata Harrier Dark Interior

टाटा हैरियर डार्क एडिशन में केबिन के अंदर कई क्रोम एलिमेंट (जैसे डोर हैंडल पर) दिए गए हैं जो की स्टेल्थ एडिशन में फुली ब्लैक मिलते हैं। इन दोनों स्पेशल एडिशन मॉडल्स में ब्लैक कलर की लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।

इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटो एसी, पावर्ड टेलगेट, रेन-सेंसिंग वाइपर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स (6 स्टैंडर्ड), ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

इंजन ऑप्शन

इन दोनों मॉडल्स में स्टैंडर्ड हैरियर वाला इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-

इंजन 

2-लीटर डीजल इंजन 

पावर 

170 पीएस 

टॉर्क 

350 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी*/ 7-स्पीड एटी^ 

*एमटी= मैनुअल ट्रांसमिशन  

^एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

प्राइस व कंपेरिजन 

Tata Harrier Dark

टाटा हैरियर स्टेल्थ एडिशन  

टाटा हैरियर डार्क एडिशन 

25.10 लाख रुपये से 26.50 लाख रुपये

19.15 लाख रुपये से 26.25 लाख रुपये

टाटा हैरियर स्पेशल एडिशन का मुकाबला किआ सेल्टोस एक्स-लाइन से है।

was this article helpful ?

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience