डेट्रॉयट मोटर शो-2017 में आई ऑडी एसक्यू5
प्रकाशित: जनवरी 12, 2017 12:29 pm । arun । ऑडी एसक्यू5
- 23 Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने अमेरिका में डेट्रॉयट मोटर शो-2017 के दौरान एसक्यू5 एसयूवी से पर्दा उठाया है। संभावना है कि इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। यहां इसका मुकाबला मर्सिडीज़ की एएमजी जीएलसी 43 कूपे से होगा।
एसक्यू5 एसयूवी ऑडी की नई क्यू5 पर बेस है। नई क्यू5 को पिछले साले पेरिस मोटर शो में दिखाया गया था। डिजायन के मामले में एसक्यू5 काफी हद तक नई क्यू5 से मिलती-जुलती है। हालांकि, यहां कुछ बदलाव हुए हैं, जो इसे अलग बनाते हैं।
इन में आक्रामक डिजायन वाले बंपर के साथ चौड़े एयर इनलेट, बाहर के व्यू मिरर पर ब्रश्ड एल्यूमिनियम कैप और डिफ्यूजर पर हनीकॉम्ब डिजायन दिया गया है। एसक्यू5 में कई जगह क्रोम के बजाए मैट ग्रे शेड या मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। इस में आकर्षक डिजायन वाले 20 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
अब आते हैं केबिन की तरफ... कार का केबिन काफी स्पोर्टी अहसास देने वाला है। केबिन में डार्क कलर का इस्तेमाल हुआ है। सीटें बकेट स्टाइल में है, इन पर प्रीमियम लैदर का इस्तेमाल हुआ है। स्टीयरिंग व्हील पर लैदर कवर भी चढ़ा है। इस में इंफोटेंमेंट के लिए 8.3 इंच की डिस्प्ले और 12.3 इंच का टीएफटी ‘वर्चुअल कॉकपिट’ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
इस्तेमाल के लिहाज़ से यह स्टैंडर्ड क्यू5 जैसी ही है। सामान रखने के लिए इसमें 610 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, पीछे वाली सीटों को फोल्ड कर बूट स्पेस को 1550 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। राइडिंग के दौरान यदि आप थक जाते हैं इसकी सीटों में दिए गए मसाज फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें 3.0 लीटर का वी6 इंजन मिलेगा, यह 354 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देगा। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 5.4 सेकंड का समय लगेगा। तेज रफ्तार के लिए इस में एडेप्टिव एयर सस्पेंशन और डायनामिक स्टीयरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful