Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.14 करोड़ रुपये से शुरू

संशोधित: अगस्त 23, 2023 12:50 pm | स्तुति | ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन

  • इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग 5 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो गई है।
  • ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 89 केडब्ल्यूएच और 114 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इस गाड़ी की रेंज 600 किलोमीटर तक की है।
  • यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार अब अपने बेस वेरिएंट ई-ट्रॉन 50 के साथ भी ज्यादा पावर देती है।
  • यह गाड़ी दो वेरिएंट में उपलब्ध है और यह दो बॉडी स्टाइल: एसयूवी और स्पोर्टबैक (एसयूवी-कूपे) में आती है।
  • भारत में नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन कार की कीमत पुराने वर्जन के मुकाबले 12 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है।

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 1.14 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है, इच्छुक ग्राहक इसे 5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

क्यू8 ई-ट्रॉन कार पहले की तरह ही दो वेरिएंट्स: क्यू8 ई-ट्रॉन 50 और क्यू8 ई-ट्रॉन 55 में उपलब्ध है। यह गाड़ी दो बॉडी स्टाइल: एसयूवी और स्पोर्टबैक (एसयूवी-कूपे) में आती है। इस गाड़ी की कीमतें कुछ इस प्रकार रखी गई हैं:

वेरिएंट

कीमत

क्यू8 ई-ट्रॉन 50

1.14 करोड़ रुपये

क्यू8 ई-ट्रॉन55

1.18 करोड़ रुपये

क्यू8 ई-ट्रॉन 50 स्पोर्टबैक

1.26 करोड़ रुपये

क्यू8 ई-ट्रॉन 55 स्पोर्टबैक

1.31 करोड़ रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।

लुक्स

क्यू8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन की पहचान आसानी से की जा सकती है। फ्रंट पर इसमें अपडेटेड ऑडी लोगो के साथ नई डिज़ाइन की ग्रिल दी गई है और ग्रिल के ऊपर की तरफ इसमें दोनों हेडलाइट्स के बीच में डीआरएल स्ट्रिप मिलती है। इस गाड़ी की साइड और रियर प्रोफाइल पुरानी ई-ट्रॉन से काफी हद तक मिलती जुलती है, हालांकि इसमें अब नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स और नई स्टाइलिंग वाले फ्रंट व रियर बंपर दिए गए हैं।

इंटीरियर व फीचर

इंटीरियर की बात करें तो इस गाड़ी का डैशबोर्ड लेआउट पुराने वर्जन से काफी मिलता जुलता है, लेकिन यह अब भी काफी प्रीमियम नज़र आता है। इस एसयूवी कार के साथ तीन इंटीरियर कलर ऑप्शंस: ओकापी ब्राउन, पर्ल बेज और ब्लैक की चॉइस मिलती है। केबिन के अंदर इसमें ट्राय-स्क्रीन सेटअप (12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट और 8.6-इंच टचस्क्रीन) दिया गया है। इसमें 8.6-इंच टचस्क्रीन को मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे की तरफ पोज़िशन किया गया है।

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन फेसलिफ्ट में फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाज फ़ंक्शन के साथ पावर-एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीटें, 705वाट आउटपुट वाला 16-स्पीकर बैंग एंड ओल्फ़सेन 3-डी साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज़ नियंत्रण, पार्क असिस्ट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 8 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बैटरी पैक, मोटर व रेंज

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन कार में बड़े बैटरी पैक ऑप्शंस मिलते हैं। यहां देखें इस गाड़ी की रेंज व परफॉर्मेंस डिटेल्स:

स्पेसिफिकेशन

क्यू8 ई-ट्रॉन 50

क्यू8 ई-ट्रॉन 55

बैटरी पैक

89 केडब्ल्यूएच

114 केडब्ल्यूएच

पावर/टॉर्क

340 पीएस / 664 एनएम

408 पीएस / 664 एनएम

इलेक्ट्रिक मोटर

ड्यूल मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव

ड्यूल मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव

सर्टिफाइड रेंज

419 किलोमीटर/ 505 किलोमीटर (स्पोर्टबैक)

582 किलोमीटर/ 600 किलोमीटर (स्पोर्टबैक)

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस गाड़ी में अब पहले से बड़े बैटरी पैक्स मिलने लगे हैं, जिनकी रेंज भी ज्यादा है। इस कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर भी अब ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस देती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 114 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के जरिए 600 किलोमीटर (सर्टिफाइड) की रेंज देने में सक्षम होगी। जबकि, पहले ई-ट्रॉन कार के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 71 केडब्ल्यूएच और 95 केडब्ल्यूएच मिलते थे और यह गाड़ी 484 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम थी।

चार्जिंग डिटेल

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 170 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग और 22 किलोवॉट एसी चार्जिंग सपोर्ट करती है। डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत 31 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में यह 26 मिनट का समय लेती है। हालांकि, चार्जिंग टाइम बैटरी टेम्प्रेचर और बैटरी कंडीशन पर निर्भर कर सकता है।

कंपेरिजन

लग्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आईएक्स और जगुआर आई-पेस से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 4838 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत