टेस्टिंग के दौरान नज़र आई ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट
प्रकाशित: जुलाई 26, 2019 11:37 am । सोनू । ऑडी क्यू5 2018-2020
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
ऑडी इन दिनों क्यू5 एसयूवी के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। हाल ही में इसके प्रोटोटायप मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसे देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल में कई अहम बदलाव करेगी।
तस्वीरों पर गौर करें तो इस में हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल दी गई है। ग्रिल का साइज पहले ज्यादा चौड़ा और कम ऊंचा है, जो इसे नया और आकर्षक बनाती है। कार में हेडलैंप भी नए दिए गए हैं। इस में दो भागों में बंटे होरिजोंटल हैडलैंप दिए गए हैं, जिन में एक डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट और दूसरा हिस्सा डायनामिक टर्न इंडिकेटर के लिए है। जबकि बाकी का हिस्सा रेग्यूलर हेडलाइट का काम करता है। तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी ने इसके फ्रंट बंपर पर भी काम किया है।
पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नए टेललैंप दिए गए हैं। हालांकि इनका लेआउट मौजूदा क्यू5 के टेललैंप जैसा है। अब देखने वाली बात ये है कि कंपनी प्रोडक्शन मॉडल में नए लेआउट के टेललैंप देती है या नहीं। टेललैंप को छोड़कर पीछे वाले पूरे हिस्से को कवर हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि पीछे वाले हिस्से में कोई बड़े बदलाव नहीं होंगे।
कार के केबिन की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई है। चर्चाएं हैं कि इसका इंटीरियर नई क्यू7 से मिलता-जुलता हो सकता है। नई क्यू7 में इंफोटेनमेंट स्क्रीन को डैशबोर्ड में फिट किया गया है, जबकि मौजूदा क्यू5 में फ्री-स्टेंडिंग यूनिट दी गई है।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं। मौजूदा क्यू5 एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 252 पीएस की पावर देता है। डीजल वेरिएंट में भी 2.0 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 190 पीएस है।
ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा क्यू5 की कीमत 55.29 लाख से 59.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। भारत में इसे 2020 के आखिर तक या फिर 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढें : ऑडी ई-ट्रॉन से उठा पर्दा, फुल चार्ज में 400 किलोमीटर का करेगी सफर
0 out ऑफ 0 found this helpful