• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    आॅडी A6 फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 49.5 लाख रूपए

    प्रकाशित: अगस्त 20, 2015 07:25 pm । अभिजीत

    19 Views
    • Write a कमेंट

    आॅडी ने अपनी बहुप्रतिक्षित A6 का फेसलिफ्ट आज लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 49.50 लाख रूपए रखी गई है। इस कार को पिछले साल अक्टूबर में 2014-पेरिस मोटर शो में दिखाया गया था, जिसे कुछ इंटिरियर-एक्सटीरियर के साथ कुछ स्पेक्स बदलावों के साथ आज उतारा गया है। पिछले वेरिएंट के मुकाबले इस कार की कीमतों में थोड़ा सा इजाफा किया गया है। आॅडी का यह नया फेसलिफ्ट अपने सेग्मेंट में BMW 5-सीरीज़, मर्सिडीज़-बेंज़ E-क्लास और जगुवार XF से मुकाबला करेगी।

    एक्सटिरियर पर ध्यान दें तो नई A6 में नया बम्पर और नई सिंगल फ्रेम ग्रिल कार को एक नयापन देते हैं, वहीं मेट्रिक्स हैडलाइट्स के साथ नई एलईडी टैललेम्प्स एक फ्रे लुक का अहसास दिलाते हैं। साइड प्रोफाइल में नए अलाॅय, वहीं इंटिरियर में नई अपोस्ट्ररी और अपडेटेड आॅडी एमएमआई (MMi) इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है।

    पावर स्पेसिफिकेन की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2015-A6 में टीएफएसआई (TFSI) और टीडीआई (TDi) इंजन लगा है, वहीं भारत में इसे केवल डीज़ल इंजन के साथ ही उतारा गया है। इसका 2.0-लीटर 35 टीडीआई इंजन 190बीएचपी पावर जनरेट करेगा। 7-स्पीड एस-ट्राॅनिक ट्रांसमिन के साथ यह अपग्रेड माॅडल पिछले वेरिएंट के मुकाबले 7 प्रतित ज्यादा पावर और 5 प्रतित बेहतर माइलेज भी देगा।

    was this article helpful ?

    ऑडी ए6 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है