नई ऑडी ए4 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, मर्सिडीज़ सी-क्लास और जगुआर एक्सई से
संशोधित: सितंबर 09, 2016 05:20 pm | nabeel | ऑडी ए4 2015-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने 9वीं जनरेशन की ए4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे सिर्फ एक पेट्रोल इंजन और दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास और जगुआर एक्सई से है। यहां हमने कई मोर्चों पर नई ए4 की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है। तो कैसा रहा इनका मुकाबला, जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...
इंजन
पावर और टॉर्क के मामले में ऑडी ए4 30 टीएफएसआई सभी से पिछड़ी हुई है। इसमें 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 150 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। यहां पावर और टॉर्क के मामले में सबसे आगे जगुआर एक्सई है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 200 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। मर्सिडीज़-बेंज सी200 में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, यह इंजन 183.5 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। टॉर्क के मामले में यह दूसरे नम्बर पर है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के मामले में जगुआर एक्सई और बीएमडब्ल्यू 320आई आगे हैं। इनमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि मर्सिडीज़ और ऑडी में 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है।
बात करें माइलेज की तो यहां जरूर ऑडी की ए4 30 टीएफएसआई सबसे आगे है। इसका माइलेज 17.84 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस मामले में दूसरे स्थान पर है बीएमडब्ल्यू 320आई, इसका माइलेज 17.61 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि मर्सिडीज़ और जगुआर क्रमशः 14.7 और 13.06 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।
कद-काठी
जैसा कि आपने ऊपर दिए गए ग्राफिक्स में देखा। लम्बाई और चौड़ाई के मामले में जगुआर एक्सई सबसे आगे है। ज्यादा स्पेस के चलते जगुआर एक्सई कंफर्ट के मामले में भी सबसे बेहतर है लेकिन बूट स्पेस के मामले में यह सभी से पिछड़ी हुई है। इसका बूट स्पेस 455 लीटर का है जबकि अन्य सभी कारों में 480 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जगुआर को छोड़कर बाकी सभी कारें कंफर्ट के मामले में लगभग एक जैसी ही हैं। लैगरूम के मामले में सी-क्लास काफी बेहतर है, इसमें पीछे वाले पैसेंजर को भी अच्छा लैगरूम मिलता है। वहीं बीएमडब्ल्यू में ड्राइवर कंफर्ट का ज्यादा ध्यान रखा गया है। बात करें ए4 की तो इसमें ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर के कंफर्ट का भी काफी ध्यान रखा गया है।
फीचर्स
फीचर्स के मामले में सभी कारें बेहतर हैं। सभी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, इंफोटेंमेंट सिस्टम, पार्क असिस्ट, ड्राइव मोड, क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सीटें दी गई हैं। इन फीचर्स के अलावा ए4 में फोन बॉक्स के साथ स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। सुरक्षा के लिए इसमें 8-एयरबैग दिए गए हैं। इस मामले में यह सभी कारों पर भारी पड़ती है। मर्सिडीज़ में 7 एयरबैग जबकि बीएमडब्ल्यू 320आई और जगुआर एक्सई में 6 एयरबैग दिए गए हैं।
चाहे बात फीचर्स की हो, केबिन स्पेस की या फिर सिटी और हाईवे पर आरामदायक राइडिंग की, इन सभी मामलों में चारों ही कारें बेहतर हैं। सभी की कीमत 40 लाख रूपए के करीब है। ऐसे में इन में से किसे चुना जाए यह काफी मुश्किल फैसला है। लेकिन इस मुश्किल सवाल का जवाब छुपा है इस बात में कि आप कार को कैसे इस्तेमाल करेंगे…अगर आपको ड्राइविंग में मज़ेदार, दमदार और फुर्तीली लग्ज़री कार चाहिये तो फिर बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ और जगुआर एक्सई बेहतर रहेंगी। वहीं, आपकी प्रथमिकता लग्ज़री कंफर्ट और संतुलित परफॉर्मेंस देने वाली लग्ज़री फैमिली कार है तो फिर मर्सिडीज़ सी-क्लास और नई ऑडी ए4 बेहतर रहेगी।