• English
  • Login / Register

ऑडी ए3 सेडान की तुलना ए3 कैब्रियोलेट से

प्रकाशित: जून 20, 2018 06:57 pm । dineshऑडी ए3

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

Audi A3 vs Audi A3 Cabriolet

ऑडी की भारत में सबसे अर्फोडेबल कार ए3 सेडान है, इसकी कीमत 33.10 लाख रूपए से 35.10 लाख रूपए के बीच है। भारत में ए3 कैब्रियोलेट भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसकी कीमत 50.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। ए3 सेडान में 1.4 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है, वहीं ए3 कैब्रियोलेट में केवल 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। यहां हमने कई मोर्चों पर पेट्रोल इंजन वाली ए3 सेडान और ए3 कैब्रियोलेट की तुलना की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

Audi A3

दोनों कारों में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 150 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। यह इंजन 7-स्पीड एस ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। हमारे टेस्ट में दोनों कारों की परफॉर्मेंस अलग-अलग रही।

Audi A3 Cabriolet

  ऑडी ए3 35 टीएफएसआई ऑडी ए3 कैब्रियोलेट 35 टीएफएसआई
0 से 100 किमी प्रति घंटा 8.68 सेकंड 9.96 सेकंड
20 से 80 किमी प्रति घंटा 4.97 सेकंड 5.64 सेकंड
माइलेज 13.10 किमी प्रति लीटर (सिटी)/18.24 किमी प्रति लीटर (हाइवे) 11.42 किमी प्रति लीटर (सिटी)/17.11 किमी प्रति लीटर (हाइवे)

टेस्ट में ए3 सेडान तेज निकली। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में ए3 सेडान को 8.68 सेकंड लगे, वहीं ए3 कैब्रियोलेट ने यह रफ्तार 9.96 सेकंड में पाई। यहां ए3 सेडान 1.28 सेकंड तेज रही। 20 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर ए3 सेडान 0.67 सेकंड तेज रही।

माइलेज के मामले में भी ए3 सेडान ने बाजी मारी। हमारे टेस्ट में ए3 सेडान ने सिटी में 13.10 किमी प्रति लीटर और हाइवे पर 18.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया। ए3 कैब्रियोलेट का सिटी में माइलेज 11.42 किमी प्रति लीटर और हाइवे पर माइलेज 17.11 किमी प्रति लीटर रहा।

Audi A3 Cabriolet

ब्रेकिंग परफॉर्मेंस

  0 से 100 किमी प्रति घंटा 0 से 80 किमी प्रति घंटा
ऑडी ए3 35 टीएफएसआई 40.06 मीटर 24.78 मीटर
ऑडी ए3 कैब्रियोलेट 35 टीएफएसआई 40.53 मीटर 25.37 मीटर

यह भी पढें : ऑडी ने दिखाई नई ए1 की झलक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी ए3 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
a
alok rider
Jun 16, 2020, 5:51:31 PM

When it will come back

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience