• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    ऑडी ने घटाए ए3 के दाम, पांच लाख रुपये तक सस्ती हुई कार

    संशोधित: जून 04, 2019 09:27 am | दिनेश

    319 Views
    • Write a कमेंट

    Audi A3

    अगर आप ऑडी ए3 खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। ऑडी की एंट्री लेवल सेडान ए3 को भारतीय बाजार में आए 5 साल हो गए हैं। कार की पांचवी वर्षगांठ के मौके पर कंपनी ने ए3 की कीमत में पांच लाख रुपये तक की कटौती की है।

    यहां हमने कार की पुरानी कीमत को नई कीमत के साथ कंपेयर किया है जिसका परिणाम इस प्रकार है:-

     

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    अंतर

    ए3 35 टीएफएसआई प्रीमियम प्लस

    33.12 लाख रुपये

    28.99 लाख रुपये

    -4.13 लाख रुपये

    ए3 35 टीएफएसआई टेक्नोलॉजी

    34.57 लाख रुपये

    30.99 लाख रुपये

    -3.58 लाख रुपये

    ए3 35 टीडीआई प्रीमियम प्लस

    34.93 लाख रुपये

    29.99 लाख रुपये

    -4.94 लाख रुपये

    ए3 35 टीडीआई टेक्नोलॉजी

    36.12 लाख रुपये

    31.99 लाख रुपये

    -4.13 लाख रुपये

    ऑडी ए3 में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का इंजन दिया गया है। यह इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स के साथ आता है। डीजल मॉडल में 2.0 लीटर इंजन दिया गया है। यह इंजन 143 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स दिया गया है।

    Audi A3

    फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एलईडी हैडलैंप, सनरूफ, रियर एसी वेंट के साथ ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

    ए3 सेडान के साथ कंपनी एस लाइन पैकेज की पेशकश भी करती है। इस पैकेज में एस लाइन फ्रंट एवं रियर बंपर, साइड स्कर्ट, एस लाइन रेडिएटर ग्रिल, एस लाइन रियर डिफ्यूज़र, क्रोम टेलपाइप, एस लोगो वाली इल्यूमिनेटेड डोर सिल ट्रिम और फ्रंट फैंडर पर एस लाइन की बैजिंग जैसे फीचर शामिल हैं।

    यह भी पढें : ऑडी ए4 और क्यू7 का लाइफस्टाइल एडिशन लॉन्च

    was this article helpful ?

    ऑडी ए3 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है