ऑडी ए4 और क्यू7 का लाइफस्टाइल एडिशन लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 25, 2019 03:02 pm । सोनू । ऑडी ए4 2015-2020
- 394 व्यूज़
- Write a कमेंट
ऑडी ने ए4 और क्यू7 का लाइफस्टाइल एडिशन लॉन्च किया है। इस में कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं जो इसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाते हैं। कार के डिजाइन और फीचर में कोई अहम बदलाव नहीं हुए हैं।
ऑडी ए4 और क्यू7 के लाइफस्टाइल एडिशन को पेट्रोल वर्जन पर तैयार किया गया है। ए4 पेट्रोल में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 150 पीएस की पावर देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। क्यू7 में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, इसकी पावर 252 पीएस है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। लाइफस्टाइल एडिशन में स्टैंडर्ड फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-
ऑडी ए4 लाइफस्टाइल एडिशन
- ऑडी लोगो एंट्री एलईडी लाइटें
- स्मोक्ड एलईडी टेललैंप
- टेलगेट स्पॉइलर
- रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम: पीछे की तरफ 1200x800 रेज्यूलेशन वाली 10 इंच की दो स्क्रीन और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन्हें आरएसई रिमोट एप से ऑपरेट किया जा सकता है।
ऑडी क्यू7 लाइफस्टाइल एडिशन
- ऑडी क्वाट्रो एंट्री एलईडी लाइट
- रनिंग बोर्ड
- रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम: पीछे की तरफ 1200x800 रेज्यूलेशन वाली 10 इंच की दो स्क्रीन और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन्हें आरएसई रिमोट एप से ऑपरेट किया जा सकता है।
- एस्प्रेसो मोबिल: पोर्टेबल इलेक्ट्रिक कॉपी मेकर
- ऑडी कूल बॉक्स: ड्रिंक्स को ठंडा रखने के लिए इलेक्ट्रिक केस
ए4, क्यू7 के लाइफस्टाइल एडिशन और बाकी पेट्रोल वेरिएंट की कीमत :-
ऑडी ए4
- प्रीमियम प्लस: 41.49 लाख रूपए
- लाइफस्टाइल एडिशन: 43.09 लाख रूपए
- टेक्नोलॉजी: 45.07 लाख रूपए
ऑडी क्यू7
- प्रीमियम प्लस: 73.82 लाख रूपए
- लाइफस्टाइल एडिशन: 75.82 लाख रूपए
- टेक्नोलॉजी: 81.10 लाख रूपए
यह भी पढें : ऑडी ने शुरू किया समर सर्विस कैंप, मिलेंगे कई आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स
- Renew Audi A4 2015-2020 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful