• English
  • Login / Register

ऑडी ए4 और क्यू7 का लाइफस्टाइल एडिशन लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 25, 2019 03:02 pm । सोनूऑडी ए4 2015-2020

  • 395 Views
  • Write a कमेंट

ऑडी ने ए4 और क्यू7 का लाइफस्टाइल एडिशन लॉन्च किया है। इस में कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं जो इसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाते हैं। कार के डिजाइन और फीचर में कोई अहम बदलाव नहीं हुए हैं।

ऑडी ए4 और क्यू7 के लाइफस्टाइल एडिशन को पेट्रोल वर्जन पर तैयार किया गया है। ए4 पेट्रोल में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 150 पीएस की पावर देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। क्यू7 में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, इसकी पावर 252 पीएस है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। लाइफस्टाइल एडिशन में स्टैंडर्ड फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

ऑडी ए4 लाइफस्टाइल एडिशन

  • ऑडी लोगो एंट्री एलईडी लाइटें
  • स्मोक्ड एलईडी टेललैंप
  • टेलगेट स्पॉइलर
  • रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम: पीछे की तरफ 1200x800 रेज्यूलेशन वाली 10 इंच की दो स्क्रीन और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन्हें आरएसई रिमोट एप से ऑपरेट किया जा सकता है।

ऑडी क्यू7 लाइफस्टाइल एडिशन

  • ऑडी क्वाट्रो एंट्री एलईडी लाइट
  • रनिंग बोर्ड
  • रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम: पीछे की तरफ 1200x800 रेज्यूलेशन वाली 10 इंच की दो स्क्रीन और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन्हें आरएसई रिमोट एप से ऑपरेट किया जा सकता है।
  • एस्प्रेसो मोबिल: पोर्टेबल इलेक्ट्रिक कॉपी मेकर
  • ऑडी कूल बॉक्स: ड्रिंक्स को ठंडा रखने के लिए इलेक्ट्रिक केस

Audi Cool Box

ए4, क्यू7 के लाइफस्टाइल एडिशन और बाकी पेट्रोल वेरिएंट की कीमत :-

ऑडी ए4

  • प्रीमियम प्लस: 41.49 लाख रूपए
  • लाइफस्टाइल एडिशन: 43.09 लाख रूपए
  • टेक्नोलॉजी: 45.07 लाख रूपए

ऑडी क्यू7

  • प्रीमियम प्लस: 73.82 लाख रूपए
  • लाइफस्टाइल एडिशन: 75.82 लाख रूपए
  • टेक्नोलॉजी: 81.10 लाख रूपए

यह भी पढें : ऑडी ने शुरू किया समर सर्विस कैंप, मिलेंगे कई आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स

was this article helpful ?

ऑडी ए4 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on ऑडी ए4 2015-2020

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience