• English
  • Login / Register

आ गई एस्टन मार्टिन की नई कार-डीबी11, देखिए झलकियां

प्रकाशित: मार्च 03, 2016 12:12 pm । nabeel

  • 26 Views
  • Write a कमेंट

Aston Martin DB11 Dynamic Stance

एस्टन मार्टिन ने अपनी डीबी सीरीज़ की नई कार डीबी11 को जेनेवा मोटर शो में शोकेस कर दिया है। यह जेम्स बाॅन्ड की फिल्म स्पेक्टर में दिखाई गई डीबी10 का अपग्रेड वर्जन है। इस लुक पहले से कहीं ज्यादा लुभावना दिया गया है, वहीं रफ्तार के इस बार भी कोई समझौता नहीं हुआ है। साइड में दिए गए 20 इंच के 10-स्पोक सिल्वर डायमंड टनर्ड व्हील इसका लुक और बढ़ा देते हैं।

इस कार में 5.2 लीटर का ट्विन-टर्बो वी12 इंजन की पेशकश की गई है, जिसे अब तक का सबसे अधिक पावरफुल इंजन मशीन होने का खिताब हासिल हुआ है। यह एक 2 सीटर स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत यूके में 1.46 करोड़ रूपए और जर्मनी में 1.5 करोड़ रूपए के करीब होगी। डीबी 11 की डिलीवरी इस साल के आखिर से शुरू होगी।

Aston Martin DB11 Luxurious Interiors

फीचर्स की बात करें तो डीबी11 में 2 टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। इसमें पहली 12 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है और दूसरी 8 इंच की टीएफटी स्क्रीन। दोनों स्क्रीन 360 डिग्री का व्यू देने में सक्षम हैं और पार्किंग में काफी मददगार हैं। पहली स्क्रीन कार की सभी जरूरी जानकारी दिखाने के लिए और दूसरी इंफोटेंमेंट के लिए दी गई है।

Aston Martin DB11 Unique LED Headlights

डीबी11 में 5.2 लीटर का ट्विन-टर्बो वी12 इंजन दिया गया है। यह इंजन 600बीएचपी की ताकत के साथ 700एनएम का टाॅर्क पैदा करता है। इसके साथ 8-स्पीड आॅटोमैटिक जेडएफ गियर बाॅक्स दिया गया है।

 Aston Martin DB11 5.2-Litre Twin-Turbocharged V12 Engine

इस कार में जीटी, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस जैसे मल्टीपल ड्राइवर डायन्मिक मोड दिए हैं। इस कार की टाॅप स्पीड 322 किमी प्रति घंटा है और यह कार 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंचने में केवल 3.9 सैकेंड का समय लेती है।

यह भी पढ़ें :

जेनेवा मोटर शो-2016 में नज़र आई फेरारी जीटीसी4 लूसो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience