आ गई एस्टन मार्टिन की नई कार-डीबी11, देखिए झलकियां
प्रकाशित: मार्च 03, 2016 12:12 pm । nabeel
- 26 Views
- Write a कमेंट
एस्टन मार्टिन ने अपनी डीबी सीरीज़ की नई कार डीबी11 को जेनेवा मोटर शो में शोकेस कर दिया है। यह जेम्स बाॅन्ड की फिल्म स्पेक्टर में दिखाई गई डीबी10 का अपग्रेड वर्जन है। इस लुक पहले से कहीं ज्यादा लुभावना दिया गया है, वहीं रफ्तार के इस बार भी कोई समझौता नहीं हुआ है। साइड में दिए गए 20 इंच के 10-स्पोक सिल्वर डायमंड टनर्ड व्हील इसका लुक और बढ़ा देते हैं।
इस कार में 5.2 लीटर का ट्विन-टर्बो वी12 इंजन की पेशकश की गई है, जिसे अब तक का सबसे अधिक पावरफुल इंजन मशीन होने का खिताब हासिल हुआ है। यह एक 2 सीटर स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत यूके में 1.46 करोड़ रूपए और जर्मनी में 1.5 करोड़ रूपए के करीब होगी। डीबी 11 की डिलीवरी इस साल के आखिर से शुरू होगी।
फीचर्स की बात करें तो डीबी11 में 2 टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। इसमें पहली 12 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है और दूसरी 8 इंच की टीएफटी स्क्रीन। दोनों स्क्रीन 360 डिग्री का व्यू देने में सक्षम हैं और पार्किंग में काफी मददगार हैं। पहली स्क्रीन कार की सभी जरूरी जानकारी दिखाने के लिए और दूसरी इंफोटेंमेंट के लिए दी गई है।
डीबी11 में 5.2 लीटर का ट्विन-टर्बो वी12 इंजन दिया गया है। यह इंजन 600बीएचपी की ताकत के साथ 700एनएम का टाॅर्क पैदा करता है। इसके साथ 8-स्पीड आॅटोमैटिक जेडएफ गियर बाॅक्स दिया गया है।
इस कार में जीटी, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस जैसे मल्टीपल ड्राइवर डायन्मिक मोड दिए हैं। इस कार की टाॅप स्पीड 322 किमी प्रति घंटा है और यह कार 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंचने में केवल 3.9 सैकेंड का समय लेती है।
यह भी पढ़ें :
0 out ऑफ 0 found this helpful