बैंकाॅक मोटर शो में एस्टन मार्टिन ने दिखाए डीबी11 और डीबी10 काॅन्सेप्ट मॉडल
संशोधित: अप्रैल 15, 2016 01:09 pm | sumit
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
आॅटो एक्सपो, कारों को देश-दुनिया से रूबरू कराने का सबसे बेहतर तरीका है। यही वजह है कि बैंकाॅक मोटर शो में वाहन निर्माता कंपनियां बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। इसी कतार में एस्टन मार्टिन भी है। एस्टन मार्टिन ने इस मोटर शो में अपनी डीबी11 और डीबी10 काॅन्सेप्ट मॉडल को दिखाया है।
डीबी11
एस्टन मार्टिन ने डीबी11 को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया है। इस पर काफी खर्चा किया गया है। कार को एल्युनिमियम से बनाया गया है, जिससे यह वजन में हल्की लेकिन क्वालिटी में मजबूत है। एरोडायनामिक सुपीरियर डिजायन का मिश्रण होने से डीबी11 स्पीड का कोई भी चेलेंज ले सकती है। कार के आगे की तरफ ध्यान दें तो यहां बड़ी ग्रिल दी गई है। वहीं, हैडलैंप्स कार पीछे की तरफ घुमे हुए हैं। रियर विंड स्क्रीन टेलगेट में जाकर मिलती है, जो इसे अग्रेसिव लुक देती है। पीछे वाले बम्पर के दोनों ओर सर्कुलर एग्जाॅस्ट दिए गए है, जो रियर बम्पर को कूल लुक देते हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2 लीटर, वी12 ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है, जो 600बीएचपी की पावर और 700एनएम का टाॅर्क जनरेट करता है। इसकी टाॅप स्पीड 322 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह मात्र 3.9 में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। कार की बिक्री शुरू हो चुकी है, लेकिन इसकी डिलिवरी 2016 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले कार को जेनेवा मोटर शो 2016 में भी दिखाया गया था।
डीबी10 काॅन्सेप्ट
एस्टन मार्टिन और जेम्स बाॅन्ड मूवी फ्रेंचाइजी की पार्टनरशिप को 52 साल पूरे हो गए हैं। इस रिलेशनशिप को सेलेब्रेट करने का इससे बेहतर तरीका नहीं है। बैंकाॅक मोटर शो में डीबी10 काॅन्सेप्ट की 10 यूनिट दिखाई गई। इनमें से आठ को मूवी स्पेक्टर में इस्तेमाल किया गया था, जबकि दो नई कारें थी। हालांकि इस कार का आधार वी8 वेंटेज है। इसकी डिजायन ओरिजनल बाॅन्ड कार डीबी5 से प्रेरित है। जब से डीबी सीरीज लाॅन्च हुई है, तब से यह जेम्स बाॅन्ड से जुड़ी हुई है। डीबी10 को भी डीबी सीरीज में रखा गया है। कार को बेहतर लुक देने के लिए इसमें कटिंग-एज टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल हम केवल उम्मीद कर सकते है कि कंपनी इस कार को प्रोडक्शन में लाएगी।
यह भी पढ़ें : आ गई एस्टन मार्टिन की नई कार-डीबी11, देखिए झलकियां
- New Car Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
- Sell Car - Free Home Inspection @ CarDekho Gaadi Store
0 out ऑफ 0 found this helpful