इस अप्रैल कारों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

संशोधित: मई 04, 2016 06:05 pm | cardekho

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

वित्तीय वर्ष 2016-17 का पहला महीना यानी अप्रैल-2016 भारतीय कार बाजार और कार कंपनियों के लिए सुखद रहा। अप्रैल-2016 में पैसेंजर कारों, वैन और यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 11 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान कंपनियों ने करीब 2.47 लाख पैसेंजर व्हीकल बेचे। इससे पहले आम बजट-2016 में ऑटो सेक्टर पर लगे अतिरिक्त करों और दिल्ली-एनसीआर में कुछ कैटेगरी के डीज़ल वाहनों पर लगे बैन की वजह से ऑटो सेक्टर मुश्किलों से जूझ रहा था।

यहां नज़र डालेंगे उन कंपनियों पर जिन्होंने बिक्री के मामले में अप्रैल महीने में बढ़ोतरी हासिल की है...

मारूति सुज़ुकी

बिक्री के मामले में मारूति सुज़ुकी सबसे ऊपर है। कंपनी की बिक्री बढ़ाने में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा और प्रीमियम हैचबैक बलेनो ने अहम भूमिका निभाई है। अप्रैल महीने में मारूति ने 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,17,045 कारें बेची। दूसरे सेगमेंट में भी कंपनी की बिक्री बढ़ी है लेकिन छोटी कारों के सेगमेंट में ऑल्टो और वैगन-आर की बिक्री 10 फीसदी गिरी है।

हुंडई

दूसरा नाम आता है हुंडई का। कंपनी की बिक्री पिछले वित्तीय वर्ष से ही बेहतर बनी हुई है। अप्रैल महीने में हुंडई ने 42,351 कारें बेची। कंपनी बिक्री में साल दर साल की तुलना में 9.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। बाजार में परफॉरमेंस के मामले में हुंडई की क्रेटा, एलीट आई-20 और ग्रैंड आई-10 मॉडल बेहतर साबित हुए हैं।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा

दिल्ली में 2000सीसी या इससे ज्यादा क्षमता के डीज़ल इंजन वाली कारों पर बैन लगने से सबसे ज्यादा प्रभावित महिन्द्रा हुई। बावजूद इसके कंपनी ने 22,655 कारें बेची। अप्रैल महीने में कंपनी की बिक्री 16 फीसदी तक बढ़ी है।

रेनो

भारत में रेनो ने भी काफी सफलता हासिल की है। एंट्री लेवल हैचबैक क्विड के साथ कंपनी डस्टर जैसी सफलता को दोबारा पाने में काफी हद तक कामयाब रही है। साल दर साल की तुलना में रेनो का ग्रोथ रेट 200 फीसदी रहा है। अप्रैल महीने में रेनो ने 12,426 कारें बेची।

अन्य कंपनियां

ये तो थी वो कार कंपनियां जिनकी बिक्री में अच्छा खासा इजाफा हुआ। इनके अलावा टाटा मोटर्स की पैसेंजर कारों की बिक्री भी अप्रैल महीने में 7.9 प्रतिशत बढ़ी है। अप्रैल 2015 में टाटा की 10.341 यूनिट बिकी थीं, जबकि इस अप्रैल 11,161 कारें बिकीं। बिक्री के मामले में होंडा को थोड़ी मायूसी का सामना करना पड़ा है। पिछले महीने कंपनी ने 10,486 कारें बेची। होंडा की बिक्री 17 फीसदी गिरी है।

वाहन कंपनियां बिक्री बढ़ाने के लिए नए मॉडल तो ला ही रही हैं, साथ ही पुराने मॉडलों पर भी तगड़ी छूट दे रही हैं। ऑटो सेक्टर को उम्मीद है कि बेहतर मानसून के अनुमान से छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ेगी और इस साल वाहनों की बिक्री पिछले वित्तीय वर्ष के सात फीसदी के आंकड़े से बेहतर रहेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience