नई बीएमडब्ल्यू एम5 लॉन्च, कीमत 1.43 करोड़ रूपए
बीएमडब्ल्यू ने ऑटो एक्सपो-2018 में नई एम5 सेडान को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.43 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह पहला एम मॉडल है जिस में ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है।
नई एम5 में 4.4 लीटर का वी8 ट्विन-टर्बो इंजन लगा है, जो 600 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन नए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है, इसे आप एम ड्राइवर पैकेज से 300 किमी प्रति घंटा तक बढ़ा सकते हैं। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.4 सेकंड का समय लगता है।
नई एम5 को मजबूत पर कम वज़नी एल्यूमिनियम से तैयार किया गया है, इसकी रूफ पर कार्बन-फाबइर रेनफोर्स प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। इसका वज़न 1855 किलोग्राम है।
फीचर्स की बात करें तो इस में अडेप्टिव एलईडी हैडलैंप्स, एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कार्बन सेरेमिक ब्रेक, 19 इंच के अलॉय व्हील (20 इंच ऑप्शनल) दिए गए हैं।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी लॉन्च, कीमत 58.9 लाख रूपए