Login or Register for best CarDekho experience
Login

अब किआ मोटर्स की कारें केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार पर भी बिकेंगी, पुलिस और आर्मी के कर्मचारियों को सस्ते दामों पर मिलेंगी गाड़ियां

प्रकाशित: जून 21, 2024 08:05 pm । सोनू
1936 Views

सभी मेड-इन-इंडिया किआ कारें पुलिस, अर्धसैनिक बल और आर्मी कर्मचारियों को सस्ते दामों पर मिलेंगी

किआ इंडिया ने केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत कंपनी अपनी मास मार्केट कारः सेल्टोस, कैरेंस और सोनेट को सेवारत और सेवानिवृत अर्धसैनिकों, राज्य और केंद्रीय पुलिस कर्मियों, और गृह मंत्रालय के कर्मचारियों को स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध करवाएगी।

किन्हें मिलेगा फायदा?

इस पार्टनरशिप के तहत बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, और असम राइफल्स समेत पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 35 लाख लाभार्थी सस्ते दामों पर किआ कार खरीद सकते हैं। ये मास मार्केट गाड़ियां 119 मास्टर कैंटीन और 1900 से ज्यादा सहायक कैंटीन के माध्यम से उपलब्ध होंगी। किआ इंडिया की 362 डीलरशिप को केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार की जरूरतों को पूरा करने और सेल्टोस, सोनेट व कैरेंस जैसी कारों के वेरिएंट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पंजीकृत किया गया है।

किआ इंडिया लाइनअप

वर्तमान में किआ मोटर्स की भारत में चार कारः सेल्टोस, सोनेट, कैरेंस और इलेक्ट्रिक ईवी6 बिक्री के लिए उपलब्ध है। आईसीई पावर्ड मॉडल्स में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है जिनकी डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैः

मॉडल

1.2-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

सोनेट

सेल्टोस

कैरेंस

किआ मोटर एकमात्र मास-मार्केट ब्रांड है जो अपनी कारों में आईएमटी या बिना क्लच पेडल वाला मैनुअल ट्रांसमिशन देती है। इलेक्ट्रिक किया कार में 77.4केडब्ल्यूएच पैक दिया गया है। यह सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव और ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है।

प्राइस

कंपनी ने केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के जरिए बिकने वाली कारों की स्पेशल प्राइस का अभी तक खुलासा नहीं किया है, यहां देखिए इस पार्टनरशिप के तहत बिकने वाली तीनों कारों की स्टैंडर्ड प्राइसः

मॉडल

एक्स-शोरूम प्राइस दिल्ली

किया सोनेट

7.99 लाख रुपये से 15.75 लाख रुपये

किया सेल्टोस

10.90 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये

किया कैरेंस

10.52 लाख रुपये से 19.67 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

Share via

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

किया सोनेट‎‌

4.4172 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.4 किमी/लीटर
डीजल24.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया केरेंस

4.4462 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सेल्टोस

4.5422 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.7.89 - 14.40 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत