स्कोडा कुशाक का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 15.09 लाख रुपये
प्रकाशित: जून 10, 2022 07:06 pm । सोनू । स्कोडा कुशाक
- 3.2K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने कुशाक का नया नॉन-सनरूफ वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी कीमत 15.09 लाख रुपये है। इस नॉन-सनरूफ स्टाइल वेरिएंट को एम्बिशन और 1.0 लीटर स्टाइल (सनरूफ के साथ) के बीच पोजिशन किया गया है।
एम्बिशन 1.0 लीटर एमटी की प्राइस 12.99 लाख रुपये है जबकि स्टाइल एमटी (सनरूफ के साथ) की कीमत 15.23 लाख है। इस हिसाब से देखा जाए तो बिना सनरूफ वाला स्टाइल वेरिएंट इससे 20,000 रुपये सस्ता है। स्कोडा स्लाविया के मामले में नॉन-सनरूफ वेरिएंट स्टाइल एमटी (सनरूफ के साथ) से 40,000 रुपये सस्ता है।
स्लाविया सेडान की तरह इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के नॉन-सनरूफ स्टाइल वेरिएंट को भी 1.0 लीटर इंजन के साथ पेश किया किया है। सनरूफ के अलावा भी इसमें कुछ अन्य फीचर्स की कटौती हुई है। इसमें फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर और 16 इंच स्पेयर व्हील (स्टाइल नॉन-सनरूफ में 15 इंच व्हील) का अभाव है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट मिलना जारी है जबकि नया 8-इंच टचस्क्रीन बाद में शामिल किया जाएगा।
नॉन-सनरूफ स्टाइल वेरिएंट में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115पीएस/178एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। स्कोडा ने अन्य वेरिएंट्स में इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी है। इसके टॉप लाइन मॉडल में बड़ा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150पीएस/250एनएम) भी दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा एन्याक आईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर
स्कोडा कुशाक की प्राइस 11.29 लाख से 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का कंपेरिजन एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और फोक्सवैगन टाइगन से है।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस