• English
  • Login / Register

जानिये, नई हुंडई वरना से जुड़ी सात अहम बातें...

प्रकाशित: अगस्त 16, 2017 05:25 pm । cardekhoहुंडई वरना 2017-2020

हुंडई की नई वरना सेडान 22 अगस्त को लॉन्च होगी, लेकिन लॉचिंग से पहले ही इस का ब्रोशर लीक हो गया है। इस से नई वरना के वेरिएंट, फीचर और इंजन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई है। यहां हम बात करेंगे नई वरना से जुड़ी उन सात बातों की जो कई मामलों में इसे बनाती है कुछ खास...

वेरिएंट और इंजन

नई हुंडई वरना कुल चार वेरिएंट ई, ईएक्स, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में मिलेगी। इस में 1.6 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प आएगा। पेट्रोल इंजन की पावर 123 पीएस और टॉर्क 151 एनएम होगा। डीज़ल वेरिएंट में 128 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क मिलेगा। माइलेज से जुड़ी जानकारी अभी नहीं मिली है।

ट्रांसमिशन

दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी इस में आएगा। पेट्रोल इंजन वाले ईएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में ऑटोबॉक्स मिलेगा, वहीं डीज़ल इंजन वाले ईएक्स और एसएक्स में भी ऑटोबॉक्स मिलेगा। फुली लोडेड डीज़ल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा।

डायमेंशन

  पुरानी वरना नई वरना अंतर
लंबाई 4375 एमएम 4440 एमएम 65 एमएम
चौड़ाई 1700 एमएम 1729 एमएम 29 एमएम
ऊंचाई 1475 एमएम 1475 एमएम ---
व्हीलबेस 2570 एमएम 2600 एमएम 30 एमएम
फ्यूल टैंक 43 लीटर 45 लीटर 2 लीटर

कलर

  • फैंटम ब्लैक
  • स्लीक सिल्वर
  • स्टारडस्ट
  • फिएरी रेड
  • फ्लेम औरेंज
  • पोलर व्हाइट
  • सिएना ब्राउन

टायर और व्हील साइज

  • ई/ईएक्स एमटी: 185/65 आर15 स्टील व्हील के साथ व्हील कवर
  • ईएक्स एटी: 185/65 आर15 अलॉय व्हील
  • एसएक्स/एसएक्स (ओ): 195/55 आर16 डायमंड कट अलॉय व्हील

स्टैंडर्ड फीचर

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • एबीएस
  • डे-नाइट आईआरवीएम
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • आईएसओफिक्स सीट एंकर
  • फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर्स
  • बॉडी-कलर विंग मिरर, बंपर और डोर हैंडल
  • एडजस्टेबल फ्रंट हैडरेस्ट
  • रियर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कपहोल्डर्स
  • मैनुअल एसी
  • 4 पावर विंडो
  • ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
  • इलेक्ट्रीकली एडजस्ट होने वाले विंग मिरर

नई हुंडई वरना के सभी वेरिएंट में जरूरी सेफ्टी फीचर को स्टैंडर्ड रखा गया है। इसके बेस वेरिएंट में म्यूजिक सिस्टम और स्पीकर्स नहीं दिए गए हैं। ये देखने वाली बात होगी कि कंपनी बेस वेरिएंट में इन्हें ऑप्शनल देती है या नहीं।

फीचर जो बनाते हैं खास

हुंडई को अच्छे फीचर वाली कार बनाने के लिए जाना जाता है और इस मामले में नई वरना भी आपको निराश नहीं करेगी। नई वरना में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड और और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और एलईडी टेल लाइटें दी गई हैं। नई वरना में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सनरूफ, हैड्स-फ्री बूट रीलिज, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स और हुंडई आईब्लू एप भी मिलेगा।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience