• English
    • Login / Register

    नई रेनो डस्टर में मिलेंगे ये 7 नए फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: फरवरी 13, 2024 11:04 am । सोनू

    581 Views
    • Write a कमेंट

    नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के अलावा नई डस्टर में हाइब्रिड पावरट्रेन और एडीएएस फीचर भी दिए जाएंगे

    2025 Renault Duster

    नई जनरेशन की रेनो डस्टर से पर्दा उठ चुका है और जल्द ही इसे तुर्की के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यह डासिया डस्टर का रिबैज वर्जन है, इसका डिजाइन, केबिन और फीचर डासिया डस्टर जैसे ही हैं, लेकिन इसमें रेनो बैजिंग दी गई है। नई डस्टर में कई नए फीचर शामिल किए गए है जो इसके भारतीय वर्जन में भी दिए जा सकते हैं। नई डस्टर में दिए गए हैं कौनसे नए फीचर, जानेंगे आगेः

    10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    2025 Renault Duster 10.1-inch Infotainment Touchscreen

    रेनो ने नई डस्टर में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के अलावा इस स्क्रीन से पैसेंजर सीट वेंटिलेशन जैसे फंक्शन को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

    7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    2025 Renault Duster 7-inch Digital Driver's Display

    नई डस्टर में 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है। इसमें ड्राइव इंफोर्मेशन के अलावा आप हाइब्रिड पावरट्रेन की रियल-टाइम पावर डिलीवरी भी देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: 2024 रेनो डस्टर से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

    वायरलेस फोन चार्जर

    2025 Renault Duster Wireless Phone Charger

    इसमें आगे की तरफ आपको दो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे, वहीं नई डस्टर में सेंटर कंसोल में एक वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है, ऐसे में आपको बाहर जाते इसमें कोई वायर घर पर भूलने की चिंता नहीं रहेगी।

    वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

    2025 Renault Duster Ventilated Front Seats

    नई रेनो डस्टर में फ्रंट सीटों के लिए वेंटिलेशन फंक्शन दिया गया है, जिसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से कंट्रोल किया जा सकता है। सीट कूलिंग लेवल के वास्तविक नंबर अभी तक सामने नहीं आए हैं।

    यह भी पढ़ें: रेनो कार डिस्काउंट ऑफरः फरवरी 2024 में क्विड, ट्राइबर और काइगर पर पाएं 75,000 रुपये तक की छूट

    स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन

    2025 Renault Duster Strong Hybrid Powertrain

    डस्टर में नया स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन जोड़ा गया है। इसमें 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-मोटर सेटअप मिलेगा। इसका कंबाइंड पावर आउटपुट 140 पीएस होगा। बैटरी पैक को चार्ज करने के लिए इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

    ऑल व्हील ड्राइव

    2025 Renault Duster All Wheel Drive

    डस्टर न्यू मॉडल में ऑल-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन भी दिया गया है। यह सेटअप इसमें केवल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ दिया गया है, और इसमें स्नो, सेंड, मड, ऑफ-रोड और ईको मोड भी दिए गए हैं। चढ़ाई और ढ़लान में ड्राइव के वक्त फ्रंट और रियर एक्सल पर कितना पावर डिस्ट्रीब्यूशन हो रहा है इसकी जानकारी आप इंफोटेनमेंट सिस्टम में देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: रेनो क्विड, ट्राइबर और काइगर का अपडेट मॉडल हुआ लॉन्च: मिलेंगे पहले से ज्यादा फीचर, कीमत भी हुई कम

    एडीएएस

    2025 Renault Duster ADAS Camera

    सबसे आखिरी और जरूरी बात ये है कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी दिया गया है। नई डस्टर कार में कैमरा बेस्ड एडीएएस (होंडा एलिवेट की तरह) दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और ड्राइवर अटेंशन अलर्ट जैसे ड्राइवर असिस्टेंस फीचर मिलेंगे।

    संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

    2025 Renault Duster

    नई रेनो डस्टर को भारत में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से रहेगा।

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट डस्टर 2025 पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    S
    sunny rajkumar gat
    Feb 14, 2024, 11:04:38 AM

    It would be great if third gen renault duster will available in Diesel powertrain.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience